श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Team India की बदली जर्सी, सामने आया नया अवतार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मंगलवार तीन जनवरी से भारतीय टीम टी 20 सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज से पहले भारतीय टीम की जर्सी बदल गई है। टीम इंडिया नए अवतार में नजर आई है।टी20 सीरीज में भारतीय टीम की जर्सी पर नया स्पॉन्सर अब दिखाई देगा।टीम इंडिया की जर्सी किट MPL नहीं बल्कि ‘KILLER’ स्पॉन्सर करेगा। टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी के साथ तस्वीर शेयर की है।
SL के खिलाफ T20I सीरीज में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, मचा सकते हैं धमाल

फोटो में चहल के साथ उमरान मलिक, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, और अर्शदीप सिंह दिखाई दे रहे हैं।सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते है कि एमपीएल की जगह KILLER ब्रांड का नाम लिखा दिखाई दे रहा है।
SL के खिलाफ सीरीज से पहले Hardik Pandya ने की Press Conference, दिए कई सवालों के जवाब

गौरतलब हो कि वैसे एमपीएल दिसंबर 2023 तक टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर था, लेकिन उन्होंने अपने इस आखिरी अनुबंध को KILLER को दे दिया है , जो एक क्लॉथिंग ब्रांड है।अब इस साल भारतीय टीम की जर्सी पर KILLER ब्रांड का नाम ही दिखाई देगा।
क्या करेंगे Test क्रिकेट में वापसी, Hardik Pandya ने खुद दिया ये जवाब

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने एमपीएल के अलावा बीते 6 महीने में कई स्पॉन्सर खो दिए हैं।बीसीसीआई के घरेल राइट्स वाली पेएटीएम ने अपने आधिकार मास्टरकार्ड को दे दिए थे ।इसके अलावा Byju’s ने भी बीसीसीआई को सूचित किया था कि वो कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले ही बाहर हो सकते हैं।भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा ।टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी है।

Fantastic five 😎
All set for the T20I series 🇮🇳#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/pAWq28wkF7
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) January 2, 2023

