Samachar Nama
×

SL के खिलाफ सीरीज से पहले Hardik Pandya ने की Press Conference, दिए कई सवालों के जवाब

hardik pandya

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है । इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।सीरीज के शुरु होने से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या मीडिया से मुखातिब हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज के शुरु होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों  के जवाब दिए हैं। हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर बडी बात कही। 

Team India  में शामिल होने के बाद IPL के स्टार गेंदबाज ने दिया पहला रिएक्शन, कही बड़ी बात
 

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

साथ ही विश्वकप को लकेर भी बयान दिया। पंत पर पूछे सवाल पर कहा, उनके साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। हमारी दुआएं और  प्यार उनके साथ है । हार्दिक पांड्या ने पंत को टीम इडिया के लिए अहम खिलाड़ी बताया है । साथ ही उन्होने यह भी साफ किया है कि पंत की गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। 

SL के खिलाफ टीम के लिए काल बनेगा ये भारतीय गेंदबाज, T20i क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड 

IND VS AUS Hardik Pandya--111777111111

उन्होंने वनडे विश्व कप को लेकर बात करते हुए कहा, देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना हमारा गोल है।दुर्भाग्य से हम 2022 में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। इस साल हम बेहतर तरीके जीतना चहाते हैं। हार्दिक पांड्या से जब खुद की गेंदबाजी  को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि , मैं सिर्फ एक भाषा जानता हूं और वो है कड़ी मेहनत चोट लगना मेरे हाथ में नहीं है। मैं प्रोसेस पर यकीन रखता हूं। 2022 मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ साल रहा है। 

IND VS SL: Yuzvendra Chahal के पास इतिहास रचने का मौका, बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

‘Hardik Pandya जैसा ऑलराउंडर हमारे पास कोई भी नहीं है’, शाहिद आफरीदी का छलका दर्द

हार्दिक पांड्या की निगाहें टीम इंडिया को विश्व कप जिताने पर हैं। टी 20 विश्व कप 2022  में हार्दिक पांड्या ने दमदार प्रदर्शन  किया था। वह  बतौर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में ही चल रहे हैं।अब श्रीलंका के  खिलाफ भी वह अपना जलवा दिखाते नजर आ सतकते हैं.

 Hardik Pandya

Share this story