Samachar Nama
×

SL के खिलाफ टीम के लिए काल बनेगा ये भारतीय गेंदबाज, T20i क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड 

IND vs SL: कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत? इस खिलाड़ी का गौतम गंभीर ने सुझाया नाम

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है ।इस सीरीज के तहत भारत का एक गेंदबाज न्यूजीलैंड के लिए काल बन सकता है। टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह का टी 20 क्रिकेट के तहत शानदार रिकॉर्ड रहा है। अर्शदीप सिंह  श्रीलंका के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनेंगे का काम करेंगे। भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने अब तक 21 टी 20 मैच खेले हैं ।

IND VS SL: Yuzvendra Chahal के पास इतिहास रचने का मौका, बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
 


ICC Awards: साल 2022 के इमर्जिंग क्रिकेटर की रेस में भारतीय तेज गेंदबाज Arshdeep Singh सबसे आग, लिस्ट में फिन एलेन और मार्को जानसेन का भी नाम

 इन मैचों में अर्शदीप सिंह ने 8.17  की इकोनॉमी से रन देते हुए 33 विकेट अपने नाम किए हैं । अर्शदीप सिंह एशिया कप 2022 और टी 20 विश्व कप 2022 में  भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे ।वह टीम के लिए अभी तक 3 वनडे मैच भी खेल चुके हैं।

Devon Conway ने मचाया धमाल, साल 2023 का ठोका पहला शतक
 


arshdeep-singh--1177777111111.PNG

बता दें कि इस सीरीज का हिस्सा सीनियर गेंदबाज नहीं हैं । ऐसे में टीम इंडिया की जीत की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहने वाली है।टीम  इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह काफी अहम हैं। इसलिए  श्रीलंका के खिलाफ खेली जानी वाली इन दोनों सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  को जगह दी है ।

कीवी स्टार Tom Latham ने किया बड़ा कमाल, लगातार दूसरे साल खेली वर्ष की पहली टेस्ट गेंद

Arshdeep Singh IND VS SA=--1--44.PNG

दोनों टीमों के बीच  खेले जाने वाले पहले टी 20 में अर्शदीप सिंह कप्तान हार्दिक पांड्या की पहली पसंद रहने वाले हैं । अर्शदीप सिंह टी 20 विश्व कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे औरइस  टूर्नामेंट  के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरी खेलते नजर आए थे।अर्शदीप सिंह शानदार फॉर्म में  रहे हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ भी लय जारी रख सकते हैं।

Arshdeep Singh IND VS SA=--1--44.PNG

Share this story