Samachar Nama
×

क्या करेंगे Test क्रिकेट में वापसी,  Hardik Pandya ने खुद दिया ये जवाब 

hardik pandya captain

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क । हार्दिक पांड्या भारत के लिए इन दिनों सीमित प्रारूप में तो अपना जलवा दिखा रहे हैं,लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं । श्रीलंका के  खिलाफ 3 जनवरी से होने वाली टी20 सीरीज के तहत हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी है । टी 20 सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान हार्दिक पांड्या से टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर भी सवाल किया गया है।

SL के खिलाफ सीरीज से पहले Hardik Pandya ने की Press Conference, दिए कई सवालों के जवाब
 


IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

टेस्ट में वापसी पर हार्दिक पांड्या ने कहा, अभी मुझे पहले सीमित ओवरों में पूरी तरह खेलने दें। इसके बाद मैं टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचूंगा। पांड्या के बयान से यही बात साफ है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से नहीं छोड़ा है  और वह भविष्य में सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

हार्दिक पांड्या का करियर चोटों से प्रभावित रहा है और यही वजह है कि वह टेस्ट क्रिकेट से  दूर हो गए। पिछले साल आईपीएल से ही हार्दिक पांड्या ने चोट के बाद दमदार वापसी की है ।इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सीमित प्रारूप में तो अपना जलवा दिखाया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के तहत वह खेलते नजर नहीं आए हैं।

Team India  में शामिल होने के बाद IPL के स्टार गेंदबाज ने दिया पहला रिएक्शन, कही बड़ी बात

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

 बता दें  हार्दिक पांड्या ने  भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच  30 अगस्त 2018 को  रोस बाउल स्टेडियम में  इँग्लैंड के खिलाफ खेला था। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए  11 टेस्ट मैच  खेले हैं जिनमें वह 31.29 की औसत से  532 रन बना चुके हैं ।वहीं टेस्ट में उनके  नाम 17 विकेट दर्ज हैं ।क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप  में हार्दिक पांड्या ने एकबार  5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

IND VS SL: Yuzvendra Chahal के पास इतिहास रचने का मौका, बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
 

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

Share this story