Samachar Nama
×

नए साल में SLके खिलाफ Suryakumar Yadav बल्ले से मचाएंगे तबाही, ऐसे मिले संकेत, देखें VIDEO
 

SuryaKumar Yadav ind vs wi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बल्ले से जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। ब्रेक के बाद उनकी श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए वापसी होने वाली है ।हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम तीन जनवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले Team India की बदली जर्सी, सामने आया नया अवतार
 

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

सीरीज के शुरु होने से पहले ही सूर्यकुमार यादव ने संकेत दे दिए हैं कि वह बल्ले से तबाही मचाएंगे।सीरीज के शुरु होने से पहले बीसीसीआई ने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है । वीडियो में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी का अभ्यास करते हु़ए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा,  नया  साल, नया आगाज, नया उपकप्तान। टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज ओपनर से पहले वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास किया ।

SL के  खिलाफ T20I सीरीज में इन 5  भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें, मचा सकते हैं धमाल
 

“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में सूर्यकुमार के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। सूर्यकुमार यादव  विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर तीन पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

 SL के खिलाफ सीरीज से पहले Hardik Pandya ने की Press Conference, दिए कई सवालों के जवाब

ENG vs IND: Suryakumar Yadav ने हासिल किया टी20 क्रिकेट में  नया कीर्तिमान, सहवाग को छोड़ा इस मामले में पीछे

सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल यानि 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 46.56  की औसत और 187.43के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए। अब  तक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत सूर्याकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 42  मैचों में खेलते हुए 44 की औसत से 1408 रन बनाए।इस दौरान दो शतक और 12   अर्धशतक जड़े। सूर्यकुमार यादव  जबरदस्त फॉर्म में हैं  और ऐसे में उनका जलवा श्रीलंका के खिलाफ  भी जरूर देखने को मिलेगा।
 

Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777


 

Share this story

Tags