Samachar Nama
×

IND vs PAK के बीच 15 साल बाद होगा टेस्ट मैच का आयोजन, सामने आया बड़ा अपडेट

IND vs PAK tEST-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी संबंध खराब होने की वजह से लंबे वक्त से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हो सका है। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ही भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलती है । वैसे अब बड़ा अपडेट सामने यह है कि 15 साल के बाद भारत और  पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा सकता है।

Boxing Day Test में AUS ने SA को चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से ली अजेय बढ़त  
 

IND vs PAK tEST-1-11

रिपोर्ट की माने तो मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरियन सरकार ने भारत -पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी के बारे  में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनौपचारिक पूछताछ की है ।अक्टूबर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 विश्व कप मैच की सफलता के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है ।

Virat Kohli के नाम दर्ज है ये अद्भुत रिकॉर्ड, जिसे अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया
 

IND vs PAK tEST-1-11

टी 20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले को देखने के लिए 90,293 फैंस स्टेडियम में पहुंचे थे।एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने खुलासा किया कि क्लब और साथ ही विक्टोरिया सरकार ने न्यूट्रल वेन्यू टेस्ट की मेजबानी के बारे में सीए से पूछताछ की थी।

साल 2022 में Team India के लिए बोझ रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, आंकड़ों से हुआ खुलासा 
 

IND vs PAK tEST-1-11

इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा,यह दोनों देशों पर निर्भर करेगा कि वह किस पर सहमत हों।लेकिन अगर न्यूट्रल वेन्यू  पर भारत और  पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट होता  है तो हम निश्चित रूप  से ऑस्ट्रेलिया में इसकी मेजबानी करने के अवसर में रूचि लेंगे। बता दें कि पीसीबी और  बीसीसीआई के बीच आपसी सहमित बैठती है तो ही भारत और पाकिस्तान के  बीच  टेस्ट मैच  आयोजित हो पाएगा।
IND vs PAK tEST-1-11

Share this story