Samachar Nama
×

साल  2022 में Team India के लिए बोझ रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, आंकड़ों से हुआ खुलासा 
 

IND VS BAN---1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि उनका फ्लॉप शो देखने को मिला। इस साल केएल राहुल खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया पर बोझ बने । तीनों प्रारूप में केएल राहुल फ्लॉप रहे।उनका औसत 30 से कम का रहा।इस साल उन्होंने कुल 4 टेस्ट मैचों की 8 पारयों में महज 17.12 की औसत से 137 रन बनाए हैं ।

घरेलू धरती पर जमकर रन उगलता है Babar Azam का  बल्ला, ये आंकड़े हैं सबूत
 


IND vs ZIM KL Rahul--1-1

इसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है । 2022 में राहुल ने 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में 27.88 की औसत से 2151 रन बनाए हैं।इसमें उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं । उनका इस साल  औसत 2017 के बाद से  सबसे कम है ।

Team India से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

Asia Cup 2022 IND vs AFG VIRAT KL  Rahul --11111

इसके अलावा उन्होंने 16 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 28.93 की औसत और 126.53  के स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं।उन्होंने छह अर्धशतक भी जड़े । तीनों प्रारूप में मिलाकर अगर बात करें तो केएल राहुल ने  30 मैचों की 33 पारियों में 25.68 की औसत से 822 रन बनाए हैं।
kl rahul,kl rahul marriage,kl rahul and athiya shetty marriage,kl rahul athiya shetty marriage,athiya shetty kl rahul marriage,kl rahul athiya shetty,athiya shetty and kl rahul marriage,kl rahul girlfriend,kl rahul and athiya shetty,athiya shetty marriage,athiya shetty and kl rahul,kl rahul and athiya shetty marriage date,kl rahul wedding,kl rahul athiya shetty marriage date,kl rahul marriage date,athiya shetty marriage with kl rahul,athiya shetty kl rahul

इस साल ही 9 अर्धशतक जड़े। 2014 से  तीनों प्रारूप में मिलाकर केएल राहुल का सबसे कम औसत है।  बता दें कि खराब प्रदर्शन के चलते केएल राहुल पर खतरा मंडराया है, उनकी टीम इंडिया में जगह खतरे में है। आगामी साल में होने वाले मैचों में केएल राहुल के ऊपर  दबाव होगा कि वह शानदार प्रदर्शन करें।  बता दें कि टीम इंडिया के लिए  इन दिनों  युवा खिलाड़ी शानदार  प्रद्रर्शन कर रहे हैं और इस कारण ही कई सीनियर खिलाड़ियों की जगह खतरे में आ चुकी  है।

Team India से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
 

Kl rahul

Share this story