क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला घरेलू धरती पर जमकर चलता है और इस बात की गवाही तो उनके आंकड़े भी दे रहे हैं।बाबर आजम ने पाकिस्तान में अब तक कुल 20 टेस्ट मैचों की पारियां खेली हैं ,जिसमें 79.22 की औसत से 1462रन बनाए हैं ।इन पारियों के तहत बाबर आजम ने जलवा दिखाते हुए 6 शतक और 7 अर्धशतक जड़े ।
Team India से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

इस साल घरेलू टेस्ट मैचों में बाबर आजम ने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दिनों खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम ने 15 चौके और एक छक्के की मदद से 161 रनों की पारी खेली थी।
PAK vs NZ: लंबे वक्त के बाद Kane Williamson ने ठोका शतक, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

बाबर इस साल टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 73.12 की औसत से 1170 रन बनाए हैं।बाबर आजम के ओवर ऑल अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो आंकड़े शानदार हैं । अब तक बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें कुल 82 पारियों में उन्होंने 49.97 की औसत से 3631 रन बनाए हैं।
Suryakumar Yadav का फिर आया तूफान , रौद्र रूप दिखाकर 14 गेंदों पर जड़ा पचासा

इस दौरान ही बाबर आजम ने कुल 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।इसके अलावा 92 वनडे मैचों की 90 पारियों में उन्होंने 59.79 की औसत से 4664 रन बनाए हैं ।इसमें वह अब तक17 शतक और 22 अर्धशतक लगा चुके हैं ।वह 99 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 94 पारियों में 41.42 की औसत से 3355 रन बना चुके हैं । दो शतक और 30 अर्धशतक उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के तहत जड़े हैं।


