PAK vs NZ: लंबे वक्त के बाद Kane Williamson ने ठोका शतक, बना रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ा है । विलियमसन ने 222 गेंदों में11 चौके की मदद से 105 रन जड़े । केन विलियमसन ने टेस्ट करियर का 25 शतक जड़ा । कीवी बल्लेबाज ने आखिरी शतक आज से 722 रन दिन पहले जड़ा था। केन विलियमसन ने शानदार शतक जड़ने के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।
Suryakumar Yadav का फिर आया तूफान , रौद्र रूप दिखाकर 14 गेंदों पर जड़ा पचासा

केन विलियमसन टेस्ट में 25 शतक का आंकड़ा छूने पहले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं।न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच शतक जमाने के मामले में रॉस टेलर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 19 शतक जड़े । वहीं तीसरे स्थान पर मार्टिन क्रो हैं , जिनके नाम 17 शतक दर्ज हैं ।फैब4 की बात की जाए तो टेस्ट शतक जड़ने के मामले में केन विलियमसन सबसे पीछे हैं ।फैब-4 में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 29 टेस्ट शतक जड़े हैं ।
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में T20I क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा कैच

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 28 शतक जड़े हैं । वह स्मिथ से एक शतक ही पीछे हैं।वहीं विराट कोहली के नाम 27 शतक हैं और विलियमसन के खाते में अब 25 टेस्ट शतक हो गए हैं।केन विलियमसन की निगाहें अब विराट कोहली की बराबरी करने पर होंगी ।
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में इन घातक गेंदबाजों ने टेस्ट में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह यह कारनामा कर सकते हैं।पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने केसाथ ही यह कहा जासकता है कि विलियमसन अब फॉर्म में लौट आए हैं। केन विलियमसन ने हाल ही टेस्ट की कप्तानी छोड़ी है और इसके बाद वह लय में लौट पाए हैं।

💯 for Kane Williamson! His 25th in Test cricket. 206 balls, 322 minutes, 11 fours.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 28, 2022
Follow play LIVE in NZ with @skysportnz and @SENZ_Radio. LIVE scoring | https://t.co/zq07kr4Kwt #PAKvNZ pic.twitter.com/YrPr9UUiwE
null

