Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में इन घातक गेंदबाजों ने टेस्ट में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट के तहत कई गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन करके दिखाया। हम यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की यहां बात कर रहे हैं ।इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाने का काम किया।
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने बनाए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

(नोट -ये आंकड़े 28 दिसंबर तक के हैं )

कगिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 22.25 की औसत और 3.90 की इकोनॉमी रेट से 47 विकेट अपने नाम किए।52 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा । वैसे दक्षिण अफ्रीका साल का अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है, जिसका हिस्सा रबाडा भी हैं।
क्या खत्म हो गया Bhuvneshwar Kumar का करियर, टीम इंडिया से हुए ड्रॉप

जैक लीच- इंग्लैंड के इस घातक गेंदबाज ने भी साल 2022 में अपना जलवा दिखाया। जैक लीच ने 14 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में खेलते हुए 38.28 की औसत और 2.89 की इकोनॉमी से 46 विकेट अपने नाम किए। 166 रन देकर 5 विकेट लेकर उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन किया।
Team India में अब खत्म हुआ इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर, संन्यास लेने का बड़ा दबाव

नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिनर नाथन लियोन ने भी अपना जलवा दिखाया।उन्होंने 18 टेस्ट पारियों में 29.72 की औसत और 2.70 की इकोनॉमी रेट से 44 विकेट चटकाए। लियोन ने 121 रन देकर 9 विकेट लेकर बेस्ट प्रदर्शन किया। नाथन लियोन का भी प्रभावी प्रदर्शन ही देखने को मिला ।

स्टुअर्ट ब्रॉड -इंग्लैंड के घातक गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 पारियों में 25.75 की औसत और 3.24 इकोनॉमी रेट से 40 विकेट अपने नाम किए।ब्रॉड ने 101 रन देकर 5 विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मार्को जानसेन-दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन ने 13 पारियों में गेंदबाजी करते हुए19.02 की औसत और3.18 की इकोनॉमी से 36 विकेट लिए।35 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

जेम्स एंडरसन - अनुभवी घातक गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 13 पारियों में 19.02 की औसत और 3.18 की इकोनॉमी से 36 विकेट अपने नाम किए।60 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।जेम्स एंड़रसन ने कई मैकों पर यादगार प्रदर्शन भी किया, जिसकी जमकर तारीफ हो रही है।

