क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। क्या तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का क्या करियर खत्म हो गया है ? यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को मौका नहीं मिला है। चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को सीमित प्रारूप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गौरतलब हो कि भुवनेश्वर कुमार ने -अपना आखिरी वनडे मैच इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था।इसके बाद से वह लगातार टी 20 टीम का हिस्सा रहे।
Team India में अब खत्म हुआ इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर, संन्यास लेने का बड़ा दबाव

आखिरी टी 20 मैच भुवी ने पिछले महीने ही नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेला था। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले कुछ समय में खराब गेंदबाजी की थी ।वह डेथ ओवर्स में भी कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके । भुवी ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज ने 19 वें ओवर में कुल 19 रन लूटे थे ।
Mitchell Starc के जज्बे को सलाम, कंगारू गेंदबाज के हाथ से बहता रहा खून लेकिन फिर नहीं छोड़ी गेंदबाजी

इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भुवी ने आखिरी ओवर में 14 रन खर्च किए।वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भुवी आखिरी में रन खर्च करते हुए नजर आए हैं। भुवी साल 2022 में भारत की ओर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।उन्होंने 32 टी 20 मैचों में 37 विकेट लिए हैं।
PAK vs NZ: बाबर आजम की गैरहाजिरी में कप्तानी को लेकर हुआ ड्रामा, जानिए पूरा मामला-VIDEO

वहीं उनका बेस्ट प्रदर्शन 4 रन देकर पांच विकेट लेना रहा है।बता दें कि भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने के पीछे का बड़ा कारण टीम इंडिया में युवा तेज गेंदबाजों का आना भी है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए शिवम मावी और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।भुवी की टीम इंडिया में वापसी होना काफी मुश्किल है।


