PAK vs NZ: बाबर आजम की गैरहाजिरी में कप्तानी को लेकर हुआ ड्रामा, जानिए पूरा मामला-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बुधवार को मैच का तीसरा दिन है । बता दें कि मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम तबीयत खराब होने के कारण फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके । बाबर आजम की गैरमौजूदगी में सब्सिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद रिजवान उतरे , जबकि वह इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे।
IND VS SL : वनडे टीम में Sanju Samson को क्यों नहीं मिला मौका, सामने आई वजह

रिजवान पाकिस्तान टीम के उपकप्तान हैं । इस मैच के तहत उनकी गैरमौजूदगी में किसी खिलाड़ी को पाकिस्तान ने उपकप्तान की जिम्मेदारी नहीं सौंपी ।कराची टेस्ट मैच में तीसरे दिन बाबर की गैरमौजूदगी में कन्फूयजन पैदा हो गया कि कप्तानी कौन कर रहा है। बतौर सब्सिट्यूट फील्डिंग के लिए उतरे रिजवान ही स्टैंड इन कप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आए।
Hardik Pandya टी20 के बाद वनडे में भी बनेंगे कप्तान, BCCI की ओर से मिले बड़े सकते

रिपोर्ट की माने तो टीम मैनेजमेंट ने शुरु में यह बताया कि रिजवान टीम के उपकप्तान हैं और वो ही बाबर आजम की गैरहाजिरी में एक्टिंग कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। मैच जब डीआरएस लेने की बारी आई है तो पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद यह जिम्मेदारी निभाते दिखे।ऐसे में यहां कप्तानी को लेकर ड्रॉमा सा देखने को मिला ।सरफराज अहमद ने तीन साल बाद पाकिस्तान की टीम में वापसी की है।
Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

उनके पास कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है। कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी के 53 वें ओवर में नौमान अली की गेंद पर सरफराज ने डीआरएस मांगा । दरअसल नौमान अली की गेंद डेवोन कॉनवे के पैड से जाकर लगी।गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपयार ने नॉटआउट दिया।ऐसे में सरफराज ने रिव्यू लिया और यह टीम के हक में भी आया।

Rewarded for the tight lines maintained this morning ☝️
Excellent review 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/jejexv1v7n
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 28, 2022

