Samachar Nama
×

 Hardik Pandya टी20 के बाद वनडे में भी बनेंगे कप्तान, BCCI की ओर से मिले बड़े सकते

Hardik Pandya0------333111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ वनडे - टी 20सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।बीसीसीआई ने बड़े फैसला लेते हुए कई खिलाड़ियों को बाहर किया है । वहीं युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका भी दिया है । हार्दिक पांड्या के टी 20 कप्तान बनने पर मुहर लगाई है ।इसके अलावा उन्हें वनडे टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

खत्म नहीं हुई Team India की टेंशन, अभी तक फिट नहीं हुए ये दो स्टार खिलाड़ी
 


IND vs NZ: “मैं रोहित तरह बावला नहीं हुं”, कप्तानी मिलते ही Hardik Pandya ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, कह दी ये शर्मनाक बात

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में हार्दिक पांड्या को दोहरी जिम्मेदारी मिली है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को भारत का टी 20 का कप्तान तो बनाया ही गया है,साथ ही वनडे टीम में उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बीसीसीआई की ओर से यह बात साफ नहीं की गई है कि पांड्या को सिर्फ मौजूदा टी 20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है या फिर आगे भी वो कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

MS Dhoni की बेटी Ziva को Messi ने दिया खास तोहफा, जानकर आपका भी हो जाएगा दिल खुश

IND VS AUS Hardik Pandya--111777111111

अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या  को जल्द  परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। वनडे टीम में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।हार्दिक पांड्या को पहली बार वनडे टीम में यह जिम्मेदारी मिली है ।

Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

Hardik--1-1-1-1111

कहीं ना कहीं यह संकेत मिल रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को अगले वनडे कप्तान के रूप में देख रहा है।हार्दिक पांड्या को  जब भी मौका मिला है तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अच्छी कप्तानी  की है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में  भी उन्हें अपनी नेतृत्व क्षमता को  साबित करना होगा। टी 20 विश्व कप में मिली हार के बाद से यह कयास लगाए जा रहे  थे, हार्दिक पांड्या को टी 20 कप्तानी सौंपी जा सकती है। 

IND vs ENG Hardik Pandya t20  2022---0-1-1111

Share this story