Samachar Nama
×

खत्म नहीं हुई Team India की टेंशन, अभी तक फिट नहीं हुए ये दो स्टार खिलाड़ी

IND vs BAN: “हमने बेमतलब सीरीज जीतने के अलावा क्या उखाड लिया है”, बांग्लादेश से मिली करारी हार पर आग बबूला हुए Venkatesh Prasad, टीम को लगाई जमकर फटकार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है ।टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली ख़बर यह है कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की चोट के बाद वापसी नहीं हो पाई है ।भारतीय टीम वनडे विश्व कप की तैयारी में जुटने वाली है। पर जडेजा और बुमराह की वापसी ना हो पाना बुरी ख़बर है। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा लंबे वक्त से चोट से जूझ रहे हैं ।

MS Dhoni की बेटी Ziva को Messi ने दिया खास तोहफा, जानकर आपका भी हो जाएगा दिल खुश
 


Ravindra Jadeja --1-111.PNG

इस कारण ही वह एशिया कप और टी 20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सके। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में वह मैच विनर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैच में 242 विकेट, 171 वनडे मैचों में 189  विकेट और  64 टी 20 मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं।

पहले IPL 2023 ऑक्शन में बटोरे करोड़ों, अब इस स्टार खिलाड़ियों को Team India में मिला मौका

Bumrah and Jadeja-1-1-1-11111444

 

रविंद्र जडेजा की तरह जसप्रीत बुमराह भी फिट नहीं  हो पाए हैं। चोट की वजह से वह टी 20 विश्व कप में भी भाग नहीं  ले पाए थे । टी 20 विश्व कप में  भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह कमी खली थी।

Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

Jasprit Bumrah ---1-11111.PNG

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एक मैच विनर गेंदबाज हैं और उन्होंने कई बार यह साबित भी किया है । जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए  30 टेस्ट मैचों में 128 विकेट 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और  60 टी20 मैचों में  70 विकेट लिए हैं।साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जसप्रीत बुमराह को जल्द से जल्द फिट हो जाना बेहद जरूरी  हो जाता है।

Jasprit Bumrah T20 SAD11

Share this story