Samachar Nama
×

Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन
 

Rishabh Pant1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है । श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही प्रारूप की सीरीज से ऋषभ पंत को बाहर किया गया है ।ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने से फैंस बेहद नाराज हो गए हैं और ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

आखिर क्यों Shikhar Dhawan का Team India से कट गया पत्ता, सामने आया बड़ा कारण
 

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने हैं। बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के तहत तो अपना जलवा दिखाया, लेकिन वह सीमित प्रारूप में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप कर दिया है। ऋषभ पंत के टीम में नहीं होने से कई फैंस दुखी हैं।

खराब प्रदर्शन के बाद Rishabh Pant पर गिरी गाज, टीम इंडिया से कट गया पत्ता 
 

‘पंत एक आक्रामक खिलाड़ी हैं…पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने की Rishabh Pant की तारीफ

एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंत के साथ ये अच्छा नहीं किया गया। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि पंत हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे।इसके अलावा एक यूजर ने भड़ास निकालते हुए चयनकर्ताओं से यह तक पूछ डाला  कि आखिर पंत ने क्या बिगाड़ा है । वह एक बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

IPL में जलवा दिखाने वाले इस युवा तेज गेंदबाज की लगी लॉटरी, पहली बार Team India में हुई एंट्री
 

‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

ऋषभ पंत के सीमित प्रारूप करियर की बात करें तो  उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे खेले हैं। इन मैचों में वह  34.6 की औसत से 865 रन  बना चुके हैं। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए कुल 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 22.43 की खराब औसत से 987 रन बना चुके हैं,क्रिकेट  के सबसे  प्रारूप  में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं।ऋषभ पंत को वैसे एक विस्फोटक प्रतिभावान  बल्लेबाज  माना जाता है।
‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

Share this story