Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है । श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही प्रारूप की सीरीज से ऋषभ पंत को बाहर किया गया है ।ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने से फैंस बेहद नाराज हो गए हैं और ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
आखिर क्यों Shikhar Dhawan का Team India से कट गया पत्ता, सामने आया बड़ा कारण
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने हैं। बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के तहत तो अपना जलवा दिखाया, लेकिन वह सीमित प्रारूप में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप कर दिया है। ऋषभ पंत के टीम में नहीं होने से कई फैंस दुखी हैं।
खराब प्रदर्शन के बाद Rishabh Pant पर गिरी गाज, टीम इंडिया से कट गया पत्ता
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंत के साथ ये अच्छा नहीं किया गया। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि पंत हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे।इसके अलावा एक यूजर ने भड़ास निकालते हुए चयनकर्ताओं से यह तक पूछ डाला कि आखिर पंत ने क्या बिगाड़ा है । वह एक बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
IPL में जलवा दिखाने वाले इस युवा तेज गेंदबाज की लगी लॉटरी, पहली बार Team India में हुई एंट्री
ऋषभ पंत के सीमित प्रारूप करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे खेले हैं। इन मैचों में वह 34.6 की औसत से 865 रन बना चुके हैं। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए कुल 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 22.43 की खराब औसत से 987 रन बना चुके हैं,क्रिकेट के सबसे प्रारूप में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं।ऋषभ पंत को वैसे एक विस्फोटक प्रतिभावान बल्लेबाज माना जाता है।
Miss u Rishab pant
— Shafi Popz (@popz_shafi) December 28, 2022
Pant ne kya bigara hai uske jaisa Indian team me koe wicket keeper nhi hai, sath me achhe batsman bhi hai.
— Janmejay Shrivastava (@JANMEJAY_TET) December 28, 2022
And Pant Best Test player....should focus on becoming the best in the world in that format
— SPM (@SPM_its_Awesome) December 28, 2022