IPL में जलवा दिखाने वाले इस युवा तेज गेंदबाज की लगी लॉटरी, पहली बार Team India में हुई एंट्री
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले एक युवा तेज गेंदबाज की भारतीय टीम में पहली बार एंट्री हुई है । श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को भी टीम में शामिल किया गया है।1998 को उत्तर प्रदेश में जन्में 24 वर्षीय तेज गेंदबाज शिवम मावी सबसे पहले अंडर -19 क्रिकेट से सुर्खियों में आए।साल 2018 में अंडर-19 विश्वकप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा उन्होंने की थी ।
Suryakumar Yadav को दमदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
न्यूजीलैंड में हुए अंडर -19 विश्वकप में शिवम मावी ने अपनी तेज गेंदबाजी से महफिल लूटी थी । आईपीएल में शिवम मावी केकेआर के लिए खेल चुके हैं । वहीं आईपीएल 2023 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है।शिवम मावी एक प्रतिभावान गेंदबाज हैं ।
SL सीरीज के लिए BCCI ने किया Team India का ऐलान, पंत-धवन समेत कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
वह अकेले ही विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं । उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तरप्रदेश की ओर से 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 44 विकेट लिए हैं।वहीं लिस्ट के 36 मैचों में उनके नाम 59 विकेट हैं। वहीं 46 टी20 मैचों में मावी ने 46 विकेट ले चुके हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 3 जनवरी से टी 20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में शिवम मावी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। टी 20 सीरीज से सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवाओं को मौके दिए हैं । टी 20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारियां इसलिए दी जा रही हैं क्योंकि वह भविष्य के भारतीय टीम की कप्तान हैं।
12 साल बाद भारतीय के लिए टेस्ट मैच खेलने के बाद Jaydev Unadkat ने शेयर किया ये खास पोस्ट
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम- हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार