Samachar Nama
×

Suryakumar Yadav को दमदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला 
 

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।हाल हीमें टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत जलवा दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव को दमदार प्रदर्शन का  ईनाम मिला है। दरअसल बीसीसीईआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी है , जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है ।

ंSL सीरीज के लिए BCCI ने किया Team India का ऐलान, पंत-धवन समेत कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
 

SuryaKumar Yadav ind vs wi

सूर्यकुमार यादव टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और इस  प्रारूप में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है।यही वजह है कि सूर्या को इस प्रारूप के तहत उपकप्तानी दी गई है। सूर्याकुमार यादव के आंकड़े यह जाहिर करते हैं कि वह कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं । सूर्या ने 2022 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

12 साल  बाद भारतीय के लिए टेस्ट मैच खेलने के बाद Jaydev Unadkat ने शेयर किया ये खास पोस्ट
 

surya kumar yadav shadab khan mohammad rizwan sledging00-01-1-11

अगर उनके ओवर ऑल टी 20 करियर की बात करें तो  42 मैचों की 40 पारियों में 44 की औसत और 180.97 की स्ट्राइक रेट से कुल 1408 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 12 अर्धशतक और दो शतक जडे़ हैं।सूर्यकुमार यादव का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में हाईस्कोर 117 रन रहा है  ।

Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी ODI में ठोक सकता है तिहरा शतक
 

Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777

वहीं वह 131 चौके और 80 छक्के जड़ चुके हैं।सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री का बल्लेबाज कहा जाता है । उन्होंने पहले अपना जलवा आईपीएल में दिखाया और फिर टीम इंडिया में एंट्री की । सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम खिलाड़ी बन चुके हैं।सूर्यकुमार यादव पर अब जिम्मेदारी भी बढ़  गई है और ऐसे में उनके प्रदर्शन पर अब श्रीलंका सीरीज में भी नजरें रहेंगी।टीम इंडिया  श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से टी 20  सीरीज खेलेगी।
SuryaKumar Yadav ind vs wi

Share this story