12 साल बाद भारतीय के लिए टेस्ट मैच खेलने के बाद Jaydev Unadkat ने शेयर किया ये खास पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही जयदेव उनादकट के करियर में खास पल आया, जब 12 साल के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई।बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट को खेलने का मौका मिला था। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को रोमांचक जीत मिली है। इस मैच में जयदेव उनादकट ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए विकेट लिए।
Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी ODI में ठोक सकता है तिहरा शतक
मैच के बाद जयेदव उनादकट ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है ।जयदेव उनादकट ने अपने टेस्ट डेब्यू और 12 साल बाद मीरपुर टेस्ट की जर्सी सोशल मीडिया पर शेयर की है। करियर के दो टेस्ट की दो जर्सी शेयर कर उन्होंने इस 12 साल के लंबे सफर के संघर्ष को बया किया है। जयदेव उनादकट की इन दोनों जर्सियों में उनके साथी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर किए गए हैं।गौरतलब हो कि जयेदव उनादकट ने अपना टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2010 में किया था।
Team India में इस खिलाड़ी को मौके मिलना हुए बंद, इस टूर्नामेंट में की थी बेहद महंगी गेंदबाजी
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी टेस्ट में पहली बार भारत की सफेद जर्सी पहनने का मौका मिला था।इस टेस्ट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। 26 ओवर तक गेंदबाजी करने और 100 से ज्यादा रन लुटाने के बाद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।
Big News: फैंस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
डेब्यू टेस्ट में उनकी जर्सी पर साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी और वीरेन्द्र सहवाग जैसे दिग्गजों के हस्ताक्षर हैं। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा , उमेश यादव और राहुल द्रविड़ ऐसे शख्स रहे हैं जिन्हें जिनके हस्ताक्षर उनादकट की दोनों जर्सियों पर नजर आ रहे हैं। जयदेव उनादकट ने जर्सियों के साथ ही टेस्ट कैप नंबर 267 भी शेयर की है।
To the journey of all those years in between.. 🥂
#267#TeamIndia pic.twitter.com/XJZPvN9Qey
— Jaydev Unadkat (@JUnadkat) December 27, 2022