Samachar Nama
×

Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये भारतीय खिलाड़ी ODI में ठोक सकता है तिहरा शतक
 

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज सुनील गावस्कर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं । अक्सर बयानों को लेकर वह चर्चा में रहते हैं । हाल ही में उन्होंने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।सुनील गावस्कर ने एक खिलाड़ी को लेकर दावा किया है, यह खिलाड़ी वनडे में तिहरा शतक जड़ सकता है।सुनील गावस्कर का मानना है कि ईशान किशन  वनडे में तिहरा शतक ठोकने की क्षमता रखते हैं ।

Team India में इस खिलाड़ी को मौके मिलना हुए बंद, इस टूर्नामेंट में की थी बेहद महंगी गेंदबाजी


gavaskar controversial comment on shimron hetmyer wife1111111

बता दें कि हाल ही में ईशान किशन ने  बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था । ईशान किशन ने बांग्लादेश के दौरे पर तीन वनडे मैच में रिकॉर्ड तोड़  210 रन की पारी खेली थी। उन्होंने रोहित शर्मा , सचिन तेंदुकलर और वीरेंद्र  सहवाग जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री मारी थी।

 Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने ODI में उड़ाए सबसे ज्यादा गगनचुंबी छक्के 

सचिन के बाद इस खिलाड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं Sunil Gavaskar

 

सुनील गावस्कर का यही कहना है कि अगर ईशान किशन उस मैच में बल्लेबाजी जारी रखते तो वह तिहरा शतक भी जड़ सकते थे। सुनील गावस्कर ने कहा,जब हम युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि टीम का भविष्य अच्छा है ।

Big News: फैंस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

ईशान किशन शायद अपने दोहरे शतक के साथ खड़े हैं जो  50 ओवरों के खेल में था और यह एक शानदार उपलब्धि है । उन्होंने इसे उतनी आसानी से प्राप्त कर लिया। वे 35 या  36 वें ओवर में आउट हुए। अगर उन्होंने पारी को जारी रखा होता तो उन्होंने वनडे में पहला तिहरा शतक लगा दिया होता । यह  उसकी बल्लेबाजी करने के तरीके से होगा। ईशान किशन ने खुद भी यह स्वीकार किया था कि अगर वह कुछ देर और  बल्लेबाजी करते थे तो ट्रिपल सेंचुरी जड़ सकते थे।

Ishan Kishan1111111

Share this story