Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने ODI में उड़ाए सबसे ज्यादा गगनचुंबी छक्के
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।साल 2022 में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कई बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। भारत के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने भी दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया ।वैसे हम यहां 2022 में वनडे के तहत सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करने वाले हैं । टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय सिर्फ एक ही नजर आता है।
साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने ODI में उड़ाए सबसे ज्यादा गगनचुंबी छक्के
1. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) -- 27
2. जोस बटलर (इंग्लैंड ) - 21
3. गेरहार्ड इरासमस(नामीबिया) -21
4.ईशान किशन (भारत ) -18
5.सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) -17
6. माइकल लीस्क(स्कॉटलैंड ) -17
7.ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) -16
8.जेजे स्मिट (नामीबिया ) -16
9. एरोन जोंस (यूएसए) -15
10. शरमार्ह ब्रूक्स (वेस्टइंडीज) -15
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में इन बल्लेबाजों ने T20I में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
निकोसल पूरन - वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा तो पेश किया । साथ ही गगनचुंबी छक्के भी जड़े । पूरन ने 21 मैचों 511 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्लेसे 27 छक्के निकले ।
Big News: फैंस को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
जोस बटलर -इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी गगन चुंबी छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं । उन्होंने वनडे के तहत 2022 में ऐसा ही कुछ नजारा पेश किया । जोस बटलर ने 11 मैचों में 403 रनबनाए और 31 छक्के जड़े ।
गेरहार्ड इरासमस - नामीबिया के इस धाकड़ खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 2022 में 956 रन बनाए हैं । वहीं इस दौरान ही 21 छक्के भी जड़े । इस खिलाड़ी ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया।
ईशान किशन - भारत के युवा धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 645 रन बनाए। वहीं इस दौरान ही ईशान ने अपनी बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हुए 18 छक्के जड़े।
सिकंदर रजा -जिम्बाब्वे के धाकड़ बल्लेबाज सिकंदर रजा का भी 2022 में जलवा देखने को मिला । उन्होंने वनडे के तहत 15 मैचों में 645 रन बनाए। वहीं इस दौरान 17 छक्के भी जड़े।