Samachar Nama
×

खराब प्रदर्शन के बाद Rishabh Pant पर गिरी गाज, टीम इंडिया से कट गया पत्ता 
 

IND VS NZ 1st ODI Rishabh Pant111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही के समय में सीमित प्रारूप क्रिकेट में खराब प्रदर्शन की वजह से ऋषभ पंत का टीम इंडिया से पत्ता कट गया है।श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया है।ऋषभ पंत ने वैसे बांग्लादेश दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच में 93 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनका  वनडे और टी 20 में खराब प्रदर्शन रहा है ।

IPL में जलवा दिखाने वाले इस युवा तेज गेंदबाज की लगी लॉटरी, पहली बार Team India में हुई एंट्री
 


Rishabh Pant1111

यही वजह है कि टीम से ड्रॉप हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन को चुना गया है। वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल और ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है।ऋषभ पंत को टीम से बाहर क्यों किया गया है, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है । फैंस  का मानना है कि खराब प्रदर्शन के चलते पंत टीम से बाहर हुए हैं। ख़बरों में यह भी सामने आया है कि पंत चोटिल हैं । 

Suryakumar Yadav को दमदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला 

IND VS  ENG Rishabh Pant 1111111111

वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें एनसीए में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें कि पंत ने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2017 में किया ।उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।इन मैचों में वह क्रमश: 2271, 865 और 987 रन बना चुके हैं।

SL सीरीज के लिए BCCI ने किया Team India का ऐलान, पंत-धवन समेत कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

IND VS  ENG Rishabh Pant 1111111111

ऋषभ पंत ने टेस्ट में तो अपना जलवा दिखाया, लेकिन वह वनडे और टी 20 के तहत अपना प्रभाव  नहीं छोड़ सकते हैं । टेस्ट में पंत का औसत 43.67 , वनडे में 34.60 और टी 20 में 22.43 का है। ऋषभ पंत टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक  जड़ चुके हैं । उन्होंने वनडे में एक शतक और 5 अर्शतक लगाए हैं, जबकि टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में वह केवल 5अर्धशतक जड़ पाए हैं।

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Share this story