Samachar Nama
×

आखिर क्यों Shikhar Dhawan का Team India से कट गया पत्ता, सामने आया बड़ा कारण
 

shikhar dhawan cool

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया से धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है ।धवन को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया। बता दें कि शिखर धवन को कई बार मौके दिए गए,लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके । शिखर धवन को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया था।

खराब प्रदर्शन के बाद Rishabh Pant पर गिरी गाज, टीम इंडिया से कट गया पत्ता 
 

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हार मिली थी।शिखर धवन का इस साल 34.40 का औसत और 72.21 का स्ट्राइक रेट रहा । शिखर धवन को बांग्लादेश के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था। शिखर धवन पहले वनडे  में 7 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद दूसरे वनडे में 8रन बनाकर  पवेलियन लौटे और तीसरे मैच में  3 रन बनाकर आउट हुए।  न्यूजीलैंड के खिलाफ  धवन ने 28 और  3 रन बनाकर आउट हुए।

IPL में जलवा दिखाने वाले इस युवा तेज गेंदबाज की लगी लॉटरी, पहली बार Team India में हुई एंट्री

 Shikhar Dhawan,

वहीं ऑकलैंड वनडे में 72 रन  की पारी खेल सके थे।शिखर धवन के भारतीय टीम से बाहर होने के पीछे का बड़ा कारण युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा है। शुभमन गिल और ईशान किशन ने  शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है।

Suryakumar Yadav को दमदार प्रदर्शन का मिला तोहफा, BCCI ने लिया बड़ा फैसला 

IND vs SA 1st ODI Shubman Gill Shikhar Dhawan  -1-1155566

वहीं  इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही धवन का पत्ता कट  गया है।शिखर धवन के  बाहर होने के बाद उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी। यही नहीं शिखर धवन वनडे विश्व कप 2023 का  भी हिस्सा नहीं बन सकेंगे।श्रीलंका के खिलाफ सीरीज वनडे विश्व कप के लिहाज से अहम रहने वाली है।

SL सीरीज के लिए BCCI ने किया Team India का ऐलान, पंत-धवन समेत कई स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
 

IND VS SA 2nd ODI Dhawan--1-1-1

Share this story