Samachar Nama
×

पहले IPL 2023 ऑक्शन में बटोरे करोड़ों, अब इस स्टार खिलाड़ियों को Team India में मिला मौका 
 

mukesh kumar -11113333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार को टीम इंडिया के टी 20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मुकेश कुमार को पिछले एक हफ्ते में यह दूसरी बड़ी खुशख़बरी मिली है। इससे पहले मुकेश कुमार आईपीएल 2023 के ऑक्शन में करोड़ में बिके थे।

IND vs SL:इस खिलाड़ी के साथ फिर हुई नाइंसाफी, श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला मौका तो भड़ंक गए फैंस
 


"mukesh kumar -1111" "mukesh kumar -111133333333111111111" "mukesh kumar -11113333333311111" "mukesh kumar -111133333333"

दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5 करोड़ 50 लाख रुपए की बड़ी रकम देकर खरीदा था । मुकेश कुमार की बात करें तो वह बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव से संबंध रखते हैं । मुकेश कुमार बिहार से भले ही आते हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। अब मुकेश कुमार श्रीलंका के खिलाफ टी 20 टीम के लिए चुने गए हैं । प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 58 पारियों में मुकेश कुमार  ने 123 विकेट लिए हैं ।

Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

"mukesh kumar -1111" "mukesh kumar -111133333333111111111" "mukesh kumar -11113333333311111" "mukesh kumar -111133333333"

उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन रहा है। यही नहीं मुकेश ने बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे।ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के दम पर वह आज टीम इंडिया में शामिल हो पाए हैं।  श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है ।

आखिर क्यों Shikhar Dhawan का Team India से कट गया पत्ता, सामने आया बड़ा कारण

"mukesh kumar -1111" "mukesh kumar -111133333333111111111" "mukesh kumar -11113333333311111" "mukesh kumar -111133333333"

ऐसे में  मुकेश कुमार  पांड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे ।मुकेश कुमार को टीम इँडिया के  लिए डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है।भारतीय टीम 3 जनवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।इस सीरीज के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।ऐसे में मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल सकता है।

"mukesh kumar -1111" "mukesh kumar -111133333333111111111" "mukesh kumar -11113333333311111" "mukesh kumar -111133333333"

 

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम- हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (सूर्यकुमार यादव), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

Share this story