Samachar Nama
×

IND VS SL :  वनडे टीम में Sanju Samson  को क्यों नहीं मिला मौका, सामने आई वजह 

Sanju Samson Makes International Record With Maiden 212*

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी 20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीते दिन किया गया है। भारत की टी 20 टीम में तो संजू सैमसन को   शामिल किया गया है, लेकिन वनडे टीम से उनका नाम गायब है।  इसी वजह से कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं। संजू सैमसन वनडे टीम से क्यों बाहर हैं, इसके पीछे की वजह कुछ और है । बता दें कि संजू सैमसन जल्द पिता बनने वाले हैं ।

 Hardik Pandya टी20 के बाद वनडे में भी बनेंगे कप्तान, BCCI की ओर से मिले बड़े सकते
 


Sanju Samson011-1-

उन्होंने हाल ही में क्रिसमस के मौके पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की थी,जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि वह पिता बनने वाले हैं।संजू सैमसन टी 20सीरीज  के बाद ब्रेक पर रहेंगे और इस दौरान वह परिवार के साथ होंगे।संजू सैमसन को टीम इंडिया में जब भी मौका मिला है, उन्होंने कमाल का प्रदर्शन ही करके दिखाया है।

खत्म नहीं हुई Team India की टेंशन, अभी तक फिट नहीं हुए ये दो स्टार खिलाड़ी

sanju-samson

साल 2022 में ही वनडे के तहत संजू सैमसन ने 10 मुकाबले खेले जिनमें बल्ले से  71 की  औसत से 284 रन निकले।  बड़ी और खास बात यह रही  कि  संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 100 के पार का रहा  । संजू सैमसन को  वनडे फॉर्मेट में फिनिशर की भूमिका दी गई जिसे उन्होंने अच्छे से निभाया।

Rishabh Pant को ड्रॉप किए जाने से फैंस ने निकाली भड़ास, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244.PNG

संजू सैमसन की निगाहें अगले साल वनडे विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने पर भी रहने वाली  हैं।टीम इंडिया में  कई युवा  स्टार खिलाड़ी हैं और इसलिए संजू सैमसन के लिए  भी अपनी जगह टीम में पक्की  करना आसान नहीं रहता है। वनडे विश्वकप की दावेदारी के लिए संजू सैमसन को अपना जलवा दिखाना होगा।

Sanju Samson

 

 

Share this story