Samachar Nama
×

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने बनाए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन 
 

babar azam joe root test111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट के तहत कई धाकड़ बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। हालांकि जब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करते हैं तो शीर्ष सूची में कोई भारतीय नजर नहीं आता है । आइए जानते हैं कि साल 2022 में टेस्ट के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से रहे हैं।

क्या खत्म हो गया Bhuvneshwar Kumar का करियर, टीम इंडिया से हुए ड्रॉप  
 

Capture-11=1=1111

(नोट-- सभी आंकड़े 28 दिसंबर 2022 तक के हैं)

Babar Azam -1-
बाबर आजम - पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा रन बनाए हैं । बाबर आजम ने 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 1170 रन बनाए।इस दौरान 73.12  का उनका औसत रहा ।वहीं 54.42  का स्ट्राइक रेट रहा । बाबर आजम  ने इस कैलेंडर ईयर  में 4 शतक जड़े और 7 अर्धशतक लगाए।

Team India में अब खत्म हुआ इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर, संन्यास लेने का बड़ा दबाव
 

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

जो रूट  - इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने  15 टेस्ट मैचों की  27 पारियों में 45.75  की औसत और 63.76  की औसत से 1098  रन बनाए।इस दौरान 5 शतक  और   दो अर्धशतक  उन्होंने जड़े ।

PAK vs NZ: बाबर आजम की गैरहाजिरी में कप्तानी को लेकर हुआ ड्रामा, जानिए पूरा मामला-VIDEO
 

Usman Khawaja111134444555

उस्मान ख्वाजा -कंगारू बल्लेबाज ने 11 टेस्ट  मैचों की 20 पारियों में 67.50 की औसत और 51.40 की स्ट्राइक  रेट  1080 रन बनाए।वहीं इस दौरान 4 शतक और 5 अर्शतक जड़े ।

jonny bairstow---1111

जॉनी बेयरस्टो -इंग्लैंड के इस  धाकड़ खिलाड़ी ने 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 1061 रन बनाए । वहीं इस दौरान 66.31 की औसत और 76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।इस दौरान  6 शतक और एक अर्धशतक जड़ा।

Marnus Labuschagne Ashes Series

मार्नस लाबुशाने -कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने साल 2022 के तहत घातक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।उन्होंने 11 मैचों में 19  पारियों में 957 रन बनाए।इस दौरान 56.29 की औसत और 62.23 की स्ट्राइक  रेट से रन बनाए।  मार्नस लाबुशाने ने 4 शतक और  एक अर्धशतक जड़ा।

Share this story