Samachar Nama
×

Suryakumar Yadav का फिर आया तूफान , रौद्र रूप दिखाकर 14 गेंदों पर जड़ा पचासा
 

SuryaKumar Yadav ind vs wi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में टी 20और वनडे सीरीज खेलने वाली है।इन सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। सूर्यकुमार यादव को टी 20 सीरीज के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है । वैसे श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव का रणजी ट्रॉफी में तूफान आया है।

 Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में T20I क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा कैच
 

surya kumar yadav shadab khan mohammad rizwan sledging00-01-1-11अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलते हुए सूर्या ने सौराष्ट्र के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की। मुंबई  टीम ने अपनी पहली पारी में 230 रन बनाए।सबसे ज्यादा रन सूर्या के बल्ले से निकले । सूर्यकुमार यादव ने 107 गेंदों का सामना किया और 14 चौके,  एक छक्का जड़ा।

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में इन घातक गेंदबाजों ने टेस्ट में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
 

“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

वह शतक लगने  से महज 5 रन से चूक गए।उन्होंने 95 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में  तो 15 गेंदों पर बाउंड्री से ही 62 रन बना दिए। बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे इस मैच के तहत सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वासवदा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की पहली पारी289 रनों पर ढेर हुई।

क्या खत्म हो गया Bhuvneshwar Kumar का करियर, टीम इंडिया से हुए ड्रॉप  
 

Suryakumar Yadav-1-1-111

अर्पित ने  सबसे ज्यादा  75  रनों का योगदान दिया।शम्स मुलानी ने 4 विकेट झटके।इसके जवाब में मुंबई की टीम 230 रन पर ऑलआउट हो गई।धर्मेंद्र सिंह जडेजा और युवराज डोडिया ने 4-4 विकेट चटकाए।सौराष्ट्र के दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेटपर 120 रन  बना लिए थे।गौरतलब हो कि  सूर्यकुमार यादव  पिछले कुछ समय से  धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं ।वह टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट के नंबर  1 बल्लेबाज हैं। साल 2022 में भारत के लिए इस प्रारूप में उन्होंने ही सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

Share this story