Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में T20I क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा कैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत कई खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी से महफिल लूटी है। यही नहीं कुछ खिलाड़ियों ऐसे भी रहे जिन्होंने शानदार फील्डिंग करके महफिल लूटी है। वैसे हम यहां 2202 में टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। आइए जानते हैं ।
Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में इन घातक गेंदबाजों ने टेस्ट में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

मार्क अडैर -आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया।उन्होंने 27 मैचों में खेलते हुए 18 कैच लपके ।
क्या खत्म हो गया Bhuvneshwar Kumar का करियर, टीम इंडिया से हुए ड्रॉप

ग्लेन फिलिप्स -न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी एक स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन फील्डिंग में भी जलवा दिखा लेता है। ग्लेन फिलिप्स ने 21 मैचों में खेलते हुए 17 कैच अपने नाम करने का काम किया।
क्या खत्म हो गया Bhuvneshwar Kumar का करियर, टीम इंडिया से हुए ड्रॉप

सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव टी 20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं । उन्होंने बल्लेबाज से तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। सूर्या ने 31 मैचों में खेलते हुए 15 कैच लिए।

मुहम्मद वसीम -यूएई के इस स्टार खिलाड़ी ने 16 मैचों में खेलते हुए 15 कैच लिए। कई बार टीमें को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑर्किड तुईसेन्गे- रंवाडा का यह खिलाड़ी सूची में पांचवें नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है ।उसने 24 मैचों में खेलते हुए 15 कैच लपकने का काम किया। वैसे इन खिलाड़ियों में टॉप 10 की लिस्ट में और भी कई नाम हैं। कई खिलाड़ियों ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फील्डिंग का नजारा पेश किया ।सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट आप यहं देख सकते हैं।दस खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय सिर्फ एक ही नजर आता है।
साल 2022 में T20I क्रिकेट में किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा कैच
खिलाड़ी नाम मैच कैच
मार्क अडैर - 27 18
ग्लेन फिलिप्स - 21 17
सूर्यकुमार यादव - 31 15
मुहम्मद वसीम- 16 15
ऑर्किड तुईसेन्गे - 24 15
एरोन फिंच ----- 20 14
कासिम नासोरो - 29 14
राकेप पटेल - 15 13
सुरेंद्रन चंद्रमोहन - 18 -- 13
मिल्टन शुम्बा - 18 13

