Samachar Nama
×

Boxing Day Test में AUS ने SA को चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से ली अजेय बढ़त  
 

AUS vs SA Test--111112221122255512222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क ।ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में  पारी और 182 रनों से दक्षिण अफ्रीका को मात दी । यही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में  2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।पहले मैच के तहत भी कंगारू टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी । मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो डेविड वॉर्नर रहे जिन्होंने दोहरा शतक बनाया।

Virat Kohli के नाम दर्ज है ये अद्भुत रिकॉर्ड, जिसे अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया
 

"AUS vs SA Test--1111" "AUS vs SA Test--1111122211222555" "AUS vs SA Test--1111122211222" "AUS vs SA Test--11111222"

उन्होंने मैच में 255 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 200 रनों की पारी खेली थी। उन्हें शानदार प्रदर्शन केलिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना  गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले  बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे 189 रनों पर जाकर ढेर हो गई। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 575 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।

साल 2022 में Team India के लिए बोझ रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, आंकड़ों से हुआ खुलासा 
 

"AUS vs SA Test--1111" "AUS vs SA Test--1111122211222555" "AUS vs SA Test--1111122211222" "AUS vs SA Test--11111222"

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त ले ली थी। इसके जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 204 रनों पर ही जाकर ढेर हो गई।इस तरह दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा ।

घरेलू धरती पर जमकर रन उगलता है Babar Azam का  बल्ला, ये आंकड़े हैं सबूत
 

"AUS vs SA Test--1111" "AUS vs SA Test--1111122211222555" "AUS vs SA Test--1111122211222" "AUS vs SA Test--11111222"

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के  साथ ही  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।  पैट कमिंग की अगुवाई में कंगारू टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया को अब अगली टेस्ट सीरीज में भारत से ही सामना करना पड़ा।टीम इंडिया भी विश्व टेस्ट  चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है। 
"AUS vs SA Test--1111" "AUS vs SA Test--1111122211222555" "AUS vs SA Test--1111122211222" "AUS vs SA Test--11111222"

Share this story