Samachar Nama
×

Virat Kohli के नाम दर्ज है ये अद्भुत रिकॉर्ड, जिसे अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया

IND vs SA 2nd T20 guwahati Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है, उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वैसे हम यहां विराट कोहली के एक अद्भुत रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं, जिसे अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। विराट कोहली के नाम एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है जो 12 सालों से नहीं टूटा है। साल 2022 में भी यह रिकॉर्ड बरकरार रहा ।

साल 2022 में Team India के लिए बोझ रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, आंकड़ों से हुआ खुलासा 
 

birthday special famous cricketer virat kohli janam kundli and horoscope

विराट कोहली पिछले 12 सालों से लगातार भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में साल के अंत में रैंकिंग में टॉप पर रहे हैं और यह रिकॉर्ड उनका इस बार भी बरकरार रहा है।गौरतलब हो कि विराट ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था । विराट कोहली ने  तब से  265 वनडे मैच खेलते हुए 12471 रन बनाए हैं।

घरेलू धरती पर जमकर रन उगलता है Babar Azam का  बल्ला, ये आंकड़े हैं सबूत
 

Virat Kohli-1-111---112333333331222

खास बात यह है कि विराट कोहली 2011 से अभी तक साल के अंत में वनडे रैंकिंग में टॉप पर रहने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट कोहली 12 साल से ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8 वें स्थान पर है,  विराट के बाद रैंकिंग में  9वें स्थान पर रोहित शर्मा हैं।

Team India से बाहर होने के बाद Shikhar Dhawan का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
 

IND VS ENG Semi Final vIRAT kOHLI11

विराट कोहली का वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर में शानदार प्रदर्शन रहा है।उन्होंने 256 पारियों में 44 शतक और  64 अर्धशतक जड़े हैं।इस दौरान हाईस्कोर जहां उनका 183 रन रहा है। वहीं वह 1172 चौके और 128 छक्के जड़ चुके हैं। वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा  49 शतक सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं । विराट कोहली ही वह बल्लेबाज हैं, जो सचिन के इन शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Happy Birthday Virat Kohli--11111111

Share this story