Samachar Nama
×

IND vs WI पहले वनडे के लिए Team India ने जमकर किया अभ्यास, विराट ने भी बहाया पसीना 

IND vs WI पहले वनडे के लिए Team India ने जमकर किया अभ्यास, विराट ने भी बहाया पसीना

क्रिकेट न्यूज़ ड़ेस्क।। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले शुक्रवार को   अपना पहला  व्यापक अभ्यास सत्र पूरा किया । बता दें कि गुरुवार को टीम ने हल्के  सत्र को   आयोजित किया था,  जहां खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे ।

IND Vs WI कोरोना पॉजिटिव हुए Shreyas Iyer की जगह प्लेइंग  XI इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय 
 


12

शिखर धवन, रितुराज  गायकवाड़ और  श्रेयस अय्यर की तिकड़ी को छोड़कर  शु्क्रवार को सभी  खिलाड़ी  और सहयोगी स्टाफ   कोविड-19  जांच में निगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में मौजूद थे।  अभ्यास सत्र के दौरान    हेड कोच राहुल द्रविड़ ने  युवा लेग स्पिनर   रवि बिश्नोई को खिलाड़ियों से मिलवाया भी।

टीम चयन में दखलअंदाजी के आरोपों पर BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी 

44

बता दें कि विराट कोहली, ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी की,जबकि वनडे टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाज की । वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और    ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी नेट में  गेंदबाजी की।

IND vs WI Rohit Sharma बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे

55

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच  6 फरवरी से  वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के   सभी मैच  कोरोना के चलते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज से  ही रोहित शर्मा  पूर्णाकालिक कप्तान के रूप में मैदान पर होंगे। बता दें कि     विराट कोहली के  कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है।सीरीज  के शुरु होने से पहले कोरोना की चपेट में कुछ खिलाड़ियों के आने से  कप्तान  रोहित शर्मा के   सामने  चुनौतियां आ गई हैं।  पहले वनडे मैच के  तहत  रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरते हैं ,  यह देखना होगा।

66

Share this story