IND vs WI Rohit Sharma बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी । वनडे सीरीज के तहत रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के पास स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
Ashes Series में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड पर गिरी गाज

रोहित शर्मा दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का काम कर सकते हैं। रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। आगामी वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं । सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 1573 रन बनाए हैं ।
PAK vs AUS ऑस्ट्रेलिया करेगी पाकिस्तान का दौरा, इस शेड्यूल पर लगाई गई मुहर

वहीं रोहित के नाम 1523 रन बनाए हैं। रोहित अब अगर सीरीज में 51 रन और बनाते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ देंगे । विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन विराट ने बनाए हैं। उनके नाम 2235 रन हैं। वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित इस समय तीसरे नंबर पर हैं।
Irfan Pathan ने बताया, कैसे कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli

वहीं सचिन तेंदुलकर दूसरे और विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 3 तो वहीं तेंदुलकर ने 4 शतक लगाए हैं।ऐसे में दो शतक और लगाते ही रोहित सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित इस वक्त सातवें नंबर पर हैं ।उन्होंने भारत के लिए वनडे में अब तक 9205 रन बनाए हैं। रोहित अगर वनडे में 714 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए वह भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ देंगे। अजहरुद्दीन ने 9378 रन बनाए हैं।


