Samachar Nama
×

Irfan Pathan ने बताया, कैसे  कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli 

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली भारत की कप्तानी छोड़ चुके हैं । उनके बाद टीम का नेतृत्व   रोहित शर्मा को सौंपा  गया है ।विराट कोहली  कप्तानी से हटने के बाद  बतौर  बल्लेबाज टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले  हैं।  इरफान पठान  जैसे दिग्गज  खिलाड़ियों को   लगता है कि    विराट कोहली  कप्तान रोहित  शर्मा की मदद करते  हुए नजर आएंगे।

Irfan Pathan ने बताया, कैसे  कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli 
 


IND vs WI Series, मैदान पर वापसी को बेताब Rohit Sharma, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

इरफान पठान  का कहना है कि  विराट कोहली की  मौजूदगी से  रोहित को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा  कि, कोहली    कप्तान नहीं है, लेकिन   जब तक वह टीम में    है, वह एक लीडर की भूमिका  निभाएंगे । वह नए कप्तान को सही  फैसले से लेने में मदद  करेंगे।  कोहली  ने टीम को सही संदेश  भेजा और वह टीम की फिटनेस  को दूसरे स्तर तक ले गए । इरफान पठान ने कहा,  आगे जाकर मुझे यकीन है कि वह दूसरों की मदद करेंगे, खासकर  रोहित शर्मा की ।हर  कप्तान  अनोखे अंदाज में योगदान देता है।
 

Pakistan के इस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर लगी रोक,  जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा 
 

Virat Kohli पर Sourav Ganguly दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले से पहले ही लेना चाहते थे ये बड़ा एक्शन, सामने आई कप्तानी छोड़ने की ये बड़ी वजह 

कोहली में आक्रमकता थी और रोहित में आपको शांति   देखने को मिलेगी।बता दें कि  टीम इंडिया  6 फरवरी से वेस्टइंडीज के  खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।इस सीरीज के तहत  रोहित  शर्मा कप्तानी करेंगे , वहीं विराट कोहली   भी खेलते हुए नजर  आएंगे।

Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया में वापसी का मिला मौका, बस  करना होगा ये काम

Virat Kohli IND VS SA odi

  विराट कोहली वैसे तो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज   के तहत  भी एक बल्लेबाज के तौर पर   खेलते हुए नजर आए  थे, लेकिन  चोट के चलते  उस सीरीज का हिस्सा रोहित शर्मा नहीं थे । भारतीय टीम की  उस  सीरीज में केएल राहुल ने कप्तानी की थी । पर रोहित शर्मा पूर्णकालिक कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

Harbhajan Singh ने इन प्लेयर्स को बताया Team India का बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज, Virat नहीं बल्कि भज्जी इसे मानते हैं बेस्ट बल्ल्लेबाज

Share this story

Tags