क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को बड़ा झटका लगा है । दरअसल उनकी गेंदबाजी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है । मोहम्मद हुसनैन अब अगले आदेश तक वह पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन , बीबीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
Ajinkya Rahane और Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया में वापसी का मिला मौका, बस करना होगा ये काम

आपको बता दें कि हसनैन की गेंदबाजी पर इसलिए रोक लगाई है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन क्लीयर नहीं पाया गया है । पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इससे पहले बीबीएल में खेल रहे थे, जहां दो जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एडिलेड स्टाइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले गए मैच के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी।
U19 World Cup 2022 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

बता दें कि मोहम्मद हसनैन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल रहे हैं। लाहौर स्थित आईसीसी से अनुमोदित लैब में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई है। इसके बाद जांच रिपोर्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेजा गया, जहां सीए की इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी ।
Hardik Pandya के इस बयान पर भड़के Virat Kohli के बचपन के कोच , जानिए क्या कहा

लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस में 21 जनवरी को हुए टेस्ट में पता चला है कि हसनैन जब गुड लैंग्थ , फुल लैंग्थ, बाउंसर और स्लो बाउंसर फेंकते हैं तो उनकी कोहनी आईसीसी के 15 डिग्री के नियम का उल्लंघन करती है। बता दें कि हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बयान सामने आया है। बोर्ड ने कहा है कि वह हसनैन के एक्शन को सही करने में उनकी मदद करेगा । पीसीबी ने साथ ही आगे बताया कि बोर्ड अपने तेज गेंदबाज के लिए कोच चयन करेगा ताकि वह जल्द से जल्द वापसी कर सकें।


