U19 World Cup 2022 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। 'बेबी एबी' के नाम से सुर्खियां पा रहे दक्षिण अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर -19 विश्व कप में शिखर धवन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है । बता दें कि अंडर -19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज था, लेकिन अब ब्रेविस ने इसे अपने नाम कर लिया है ।
Under-19 World Cup 2020 फाइनल मैच से पहले Virat Kohli से मिला Team India को जीत का मंत्र

बता दें कि शिखर धवन ने 2004 में अंडर 19 विश्व कप में कुल 505 रन बनाए थे।वहीं ब्रेविस ने 506 रन बनाए हैं। बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस ने मौजूदा अंडर -19 विश्व कप में 84.33 की औसत से ये रन बनाए हैं ।
IND vs WI 1st ODI मयंक अग्रवाल के बाद अब टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की भी हुई एंट्री

ब्रेविस ने इस विश्व कप में तीन शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। मौजूदा अंडर -19 विश्व कप की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के हसीबुल्लाह खान हैं जिन्होंने छह मैचों में कुल 380 रन बनाए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान , ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड इन चार टीमों के एक-एक मैच बचे हैं ।
PSL 2022 Shahid Afridi की गेंदबाजी की जमकर हुई धुनाई, बने लीग के सबसे महंगे गेंदबाज

इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट ने इस सीजन में 292 रन बनाए हैं, लेकिन उनका भी ब्रेविस से आगे निकलना नामुमिकन सा ही नजर आ रहा है । ब्रेबिस से आगे निकलने के लिए उन्हें भारत के खिलाफ फाइनल मैच में डबल सेंचुरी ठोकनी होगी। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाना है, वहीं 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर -19 विश्व कप में जैसा प्रदर्शन किया है उसके बाद दिग्गज भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।


