Under-19 World Cup 2020 फाइनल मैच से पहले Virat Kohli से मिला Team India को जीत का मंत्र
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंडर -19 विश्व कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने यश ढुल के शतक के दम पर सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात देने का काम किया। फाइनल मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
IND vs WI 1st ODI मयंक अग्रवाल के बाद अब टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की भी हुई एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अंडर 19 टीम के सदस्य कौशल तांबे से ऑनलाइन बातचीत करते हुए नजर आए हैं । तांबे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि विराट कोहली उनको और टीम को फाइनल से पहले जरुरी टिप्स दे रहे हैं।
PSL 2022 Shahid Afridi की गेंदबाजी की जमकर हुई धुनाई, बने लीग के सबसे महंगे गेंदबाज

कौशल तांबे ने विराट कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, फाइनल से पहले ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम से कुछ जरुरी सुझाव। ऑलराउंडर हैंगरगेकर ने युवा क्रिकेटरों के साथ बातचीत करते हुए विराट कोहली का एक स्क्रीनग्रैब भी साझा किया । हैंगरगेकर ने अपने पोस्ट में लिखा, विराट कोहली भैया के साथ बातचीत करना वाकई अच्छा था ।
IPL 2022 Hardik Pandya की होगी दमदार वापसी, ये शॉट्स उड़ा देंगे आपके शॉट्स-Video

आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखी जो , हमें आने वाले समय में बेहतर बनाने की मदद करेंगी। बता दें कि अंडर 19 विश्व कप के इतिहास में यश ढुल टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हो गए । इससे पहले विराट कोहली ने 2008 अंडर 19 विश्व कप और उन्मुक्त चंद ने 2012 अंडर -19 विश्व कप में यह कमाल किया था। भारत टीम ने टूर्नामेंट में मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया और अब उसकी निगाहें खिताब पर ही टिकी हुई हैं।


