Samachar Nama
×

IPL 2022 Hardik Pandya की होगी दमदार वापसी, ये  शॉट्स उड़ा  देंगे आपके शॉट्स-Video

IPL 2022 Hardik Pandya की होगी दमदार वापसी, ये शॉट्स उड़ा देंगे आपके शॉट्स-Video

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पिछले कुछ समय में  खराब  फॉर्म और फिटनेस की    वजह से आलोचकों के  निशाने पर रहने वाले  हार्दिक पांड्या अब दमदार  वापसी करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि  हार्दिक पांड्या के कंधों पर आईपीएल  2022 में  बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली  है।

Virat Kohli बैंगलुरु में नहीं खेले सकेंगे 100 वां टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल में होगा बदलाव

Hardik Pandya ipl

 हार्दिक पांड्या को   अहमदाबाद की टीम ने कप्तान नियुक्त किया है ।  हार्दिक पांड्या    भी  दमदार  वापसी के लिए  तैयार हैं। वह आईपीएल 2022 के शुरु होने से पहले नेट्स पर    जमकर  बल्लेबाजी    कर रहे हैं।   पांड्या के शॉट्स से  यह जाहिर होता है  कि वह मैदान पर अपना जलवा  दिखाने के लिए  तैयार हैं। बता दें कि       स्टार  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने  इंस्टाग्राम पर एक वीडियो  शेयर किया है इसमें वे नेट्स  में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या इस दौरान कई बेहतरीन  शॉट्स खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

Virendra Sehwag का 10 साल पुराना रिकॉर्ड अब  भी है अटूट, Rohit Sharma पहुंचे थे करीब

Hardik Pandya ipl

आईपीएल से पहले उनकी यह  तैयारी उनके  फैंस के लिए अच्छे संकेत हैं।   हार्दिक पांड्या के द्वारा शेयर  किए गए वीडियो को करीब  3 लाख लोगों ने लाइक किया है। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए    54 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने  553 रन बनाए हैं और 42 विकेट भी लिए ।

Ambati Rayudu के प्रदर्शन के दम पर Team India ने  न्यूजीलैंड की धरती पर रचा था इतिहास

Hardik Pandya ipl --11.jpg

वहीं   हार्दिक  के आईपीएल करियर  पर नजर डालें तो     वह भी प्रभावी  रहा है ।उन्होंने  92 मैचों में   1476 रन बनाए हैं और 42  विकेट भी अपने नाम किए हैं।  पांड्या  का इस टूर्नामेंट में बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है। हार्दिक पांड्या को  आईपीएल 2022 में बल्ले से तो  दमदार प्रदर्शन   करना ही होगा,  साथ ही  अहमदाबाद को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी  भी होगी।

Hardik Pandya

Hardik Pandya

Share this story

Tags