Samachar Nama
×

Virat Kohli बैंगलुरु में नहीं खेले सकेंगे 100 वां टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल में होगा बदलाव

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत  की टीम  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज  खेलने वाली है। लेकिन इसी बीच  भारत और   श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के   कार्यक्रमों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि  वेस्टइंडीज   के बाद भारतीय  टीम को   श्रीलंका की मेजबानी करनी है ।

Virendra Sehwag का 10 साल पुराना रिकॉर्ड अब  भी है अटूट, Rohit Sharma पहुंचे थे करीब

Virat Kohli ने आखिरकार टेस्ट कप्तानी को लेकर खोला मुंह, बताया इस्तीफा देने का कारण

भारत दौरे पर  श्रीलंका की टीम  तीन टी 20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। कोरोना वायरस की स्थिति को  हुए देखते हुए बीसीसीआई    पहले से तय  कार्यक्रम में बदलाव करने वाला है ।  अगर ऐसा होता है  तो पूर्व कप्तान विराट कोहली  बैंगलुरु के बजाए मोहाली में अपना 100 वां मैच खेल पाएंगे। ख़बरों की माने तो भारत और श्रीलंका के बीच  होने वाली सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव का मन     बोर्ड ने  बना  लिया है ।

Ambati Rayudu के प्रदर्शन के दम पर Team India ने  न्यूजीलैंड की धरती पर रचा था इतिहास

आखिर क्यों छोड़ी टीम इंडिया की Virat Kohli ने कमान, अब किया Ricky Ponting ने खुलासा

 पहले सीरीज के शुरुआत 25 फरवरी से बैंगलुरु में दो  मैचों की टेस्ट सीरीज से  होनी थी  जिसके बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी , लेकिन अब नए  कार्यक्रम के हिसाब  से टी 20 सीरीज से  श्रीलंका  की टीम  दौरे  की शुरुआत करेगी।

IPL Mega Auction में 17 साल के इस खिलाड़ी खरीदने के लिए टीम के बीच होगी जंग

Virat Kohli ने ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिर से मारी छलांग, Jasprit Bumrah का हुआ ये हाल 

बोर्ड  24  फरवरी को लखनऊ से टी 20 सीरीज  की शुरुआत करने का मन बना चुके हैं जिसके बाद  टेस्ट सीरीज होगी।  कार्यक्रम में बदलाव  की वजह कोरोना के कारण  खिलाड़ियों की यात्रा को कम   से कम रखना बताया गया है ।पहले के कार्यक्रम के हिसाब    से टी 20 सीरीज के मैच मोहाली , धर्मशाला  और लखनऊ में होने थे , लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है ।इसकी एक  वजह ये है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच  टी 20 सीरीज कोलकाता में होगी , जहां से लखनऊ  पास पडज़ेगा।ऐसे में पहला टी 20 लखनऊ  में , जबकि अगले दो  धर्मशाला में होंगे।

Virat Kohli Resignation, BCCI ने Virat Kohli के लिए पोस्ट किया एक स्पेशल विडिया मैसेज

Share this story