Samachar Nama
×

Virendra Sehwag का 10 साल पुराना रिकॉर्ड अब  भी है अटूट, Rohit Sharma पहुंचे थे करीब

Virender Sehwag Legends Cricket League 2022--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वीरेंद्र सहवाग  टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। सहवाग का  शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। वीरेंद्र सहवाग के नाम  कई  ऐसे रिकॉर्ड  दर्ज हैं जो अब तक अटूट हैं।ऐसे  ही एक  रिकॉर्ड का जिक्र हम कर रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग के नाम वनडे  अंतर्राष्ट्रीय    में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा  रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है ।
 

Ambati Rayudu के प्रदर्शन के दम पर Team India ने  न्यूजीलैंड की धरती पर रचा था इतिहास
 

Legends Cricket League 2022, Virendra Sehwag लीजेंड्स लीग में Indian Maharaja टीम की अगुवाई करेंगे

सहवाग के इस  रिकॉर्ड  को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है लेकिन रोहित  शर्मा  इस रिकॉर्ड के  करीब पहुंचे थे लेकिन तोड़ने  से  चूके गए । बता दें कि विश्व क्रिकेट में वनडे मैचों में बतौर  कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम दर्ज है ।  उन्होंने दिसंबर  2011 में वेस्टइंडीज के   खिलाफ  219 रन की पारी खेली थी।

IPL Mega Auction में 17 साल के इस खिलाड़ी खरीदने के लिए टीम के बीच होगी जंग

T20 WC 2021 में इस खिलाड़ी को  टीम इंडिया में देखना चाहते हैं Virender Sehwag, खुद लिया नाम

सहवाग ने इस मैच में 149 गेंदों का सामना करते हुए  25 चौके और   7 छक्के लगाए  थे । वहीं रोहित ने  2017   में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद  208 रन की पारी खेली थी। बता दें कि उस मैच में रोहित शर्मा  कप्तानी कर रहे थे।   हिटमैन  ने  153 गेंदों का सामना    करते हुए 12 छक्के और   13 चौके लगाए थे  हालांकि वे सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने  से चूक गए थे।

Sourav Ganguly ने किया ऐलान,  श्रीलंका के खिलाफ Day-Night Test खेलेगा भारत
 

Virender Sehwag=1=2

बता दें कि  वनडे  अंतर्राष्ट्रीय में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर  सनथ जयसूर्य  हैं । जयसूर्या ने साल 2000 में भारत के खिलाफ 189 रनों की पारी खेली थी, जबकि सचिन  इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।उन्होंने सल 199 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 186 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सचिन के बाद   दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स का नंबर आता है  ।  उन्होंने 181 रन बनाए थे।

Virender Sehwag

Share this story