Samachar Nama
×

IND vs WI 1st ODI मयंक अग्रवाल के बाद अब टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की भी हुई एंट्री 
 

IND VS WI सीरीज के लिए Team India में शामिल हुआ यह घातक ऑलराउंडर, वेस्टइंडीज की अब खैर नहीं

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।   वेस्टइंडीज  के खिलाफ भारतीय टीम  6 फरवरी से  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है । वनडे सीरीज से पहले  भारतीय टीम में कोरोना के मामले  निकल आए, जिससे मुश्किलें बढ़ी हैं। बुधवार को भारतीय टीम के चार खिलाड़ी व कुछ सपोर्ट स्टाफ  के सदस्य  कोरोना से  पॉजिटिव निकले थे, जबकि गुरुवार को  अक्षर पटेल के भी कोरोना संक्रमित होने की   ख़बर है ।

PSL 2022 Shahid Afridi की गेंदबाजी की जमकर हुई धुनाई, बने लीग के सबसे महंगे गेंदबाज
 


कोरोना कहर के बीच बीसीसीआई ने बुधवार को जहां  मयंक अग्रवाल को वनडे  टीम में शामिल किया, वहीं ख़बरों की माने तो गुरुवार  को ईशान किशन को भी वनडे टीम में जगह दे दी गई है। सवाल यह है कि ईशान किशन शीर्ष -11 में जगह  बना पाएंगे और उनमें  और मयंक अग्रवाल में  कौन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं?

IPL 2022 Hardik Pandya की होगी दमदार वापसी, ये  शॉट्स उड़ा  देंगे आपके शॉट्स-Video

Ishan Kishan --77

 बता दें कि  केएल राहुल वनडे के लिए उपलब्ध नहीं है ।वनडे टीम के चार खिलाड़ी संक्रमित  भी पाए गए हैं।ऐसे में पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और  कोच  राहुल द्रविड़ किस रणनीति व किन  11 खिलाड़ियों के साथ  उतरेंगे यह देखना दिलचस्प रहेगा। बता दें कि    रोहित शर्मा चोट  के बाद वापसी कर चुके हैं।

Virat Kohli बैंगलुरु में नहीं खेले सकेंगे 100 वां टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के शेड्यूल में होगा बदलाव

Ishan Kishan --77

वेस्टइंडीज के   खिलाफ  सीरीज से ही  रोहित शर्मा पूर्णकालिक कप्तान के रूप में  अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें   कि कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सभी वनडे मैचों का आयोजन   अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में होगा।यही नहीं कोरोना के खतरे के देखते हुए   स्टेडियम में दर्शकों के आने की अनुमति नहीं  रहने वाली है।

Ishan Kishan --77

Share this story