Samachar Nama
×

PAK vs AUS ऑस्ट्रेलिया करेगी पाकिस्तान का दौरा, इस शेड्यूल पर लगाई गई मुहर
 

PAK vs AUS

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया की  टीम  पाकिस्तान का दौरा करने के लिए  तैयार है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने  शुक्रवार को शेड्यूल भी   कन्फर्म कर दिया है। क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि    ऑस्ट्रेलिया  पाकिस्तान के दौरे के लिए  पूरी तरह  से तैयार है। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद  से पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी ।

Irfan Pathan ने बताया, कैसे  कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli 
 

पाकिस्तान दौरे पर  ऑस्ट्रेलिया को   3 टेस्ट, 3 वनडे और एकमात्र टी 20 मैच खेलना है । सीरीज  की शुरुआत  4 मार्च से  रावलपिंडी  में होने वाले टेस्ट मैच से होगी । इसके बाद टीम को कराची नेशनल स्टेडियम में 12  से 16   मार्च तक दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच  तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच  21 से  25 मार्च तक लाहौर में खेला जाएगा।

Irfan Pathan ने बताया, कैसे  कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli 
 

PAK VS WI---1 --11

 वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत  29 मार्च से होगी । सीरीज के सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे । दूसरा वनडे मुकाबला 31 मार्च को और तीसरा  तथा अंतिम दो   अप्रैल को खेला जाएगा।इसके बाद एकमात्र टी 20 मैच   5 अप्रैल को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा।

Pakistan के इस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर लगी रोक,  जानिए आखिर क्यों हुआ ऐसा 
 

AUS vs NZ पाकिस्तान के फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ICC पर लगाये पक्षपात के आरोप, मांगी बाबर आजम के लिए अवार्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि दोनों  क्रिकेट बोर्ड इस बात पर सहमत हुए हैं कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम 27 फरवरी को चार्टर्ड   फ्लाइट से  इस्लामाबाद पहुंचेगी और एक दिन   होटल में  आइसोलेशन में रहने के बाद पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरुु करेगी। वहीं ऑस्ट्रलिया की      व्हाइट बॉल   टीम  24 मार्च को लाहौर पहुंचेगी। ऑस्ट्रेलिया  और पाकिस्तान के  बीच  होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। पाकिस्तान के लिए  ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी अहम होगा।
AUS vs NZ पाकिस्तान के फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ICC पर लगाये पक्षपात के आरोप, मांगी बाबर आजम के लिए अवार्ड


 

रिवाइज्ड शेड्यूल

पहला टेस्ट, 4 से 8 मार्च तक - रावलपिंडी

दूसरा टेस्ट, 12 से 16 मार्च तक - कराची

तीसरा टेस्ट, 21 से 25 मार्च तक- लाहौर

पहला वनडे, 29 मार्च को - रावलपिंडी

दूसरा वनडे, 31 मार्च को - रावलपिंडी

तीसरा वनडे, 2 अप्रैल को- रावलपिंडी

एकमात्र टी20 मैच, 5 अप्रैल को- रावलपिंडी। 


 

Share this story