Samachar Nama
×

Ashes Series  में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड पर गिरी गाज 
 

Ashes 2021-22, जानिए आखिर क्यों बॉक्सिंग डे टेस्ट में काली पट्टी बांधकर मैदार में उतरे इंग्लिश खिलाड़ी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर  एशेज सीरीज में   इंग्लैंड का  खराब  प्रदर्शन रहा  था।जो रूट की   अगुवाई  वाली टीम को करारी हार  का सामना करना पड़ा । इंग्लैंड को एशेज में मिली  करारी हार  के बाद इंग्लिश कोच क्रिस सिल्वरवुड को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

PAK vs AUS ऑस्ट्रेलिया करेगी पाकिस्तान का दौरा, इस शेड्यूल पर लगाई गई मुहर

aus vs eng melbourne ashes test

यही नहीं इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेट निदेशक एश्ले जाइल्स ने भी  पद छोड़ दिया था । कोच के  पद से इस्तीफा  देने के बाद सिल्वरवुड ने कहा ,   पिछले दो साल काफी चुनौतीपूर्ण थे , मैंने टीम के साथ अपने  समय का पूरा  आनंद लिया।   उन्होंने साथ ही कहा कि, मैं अच्छी यादों के साथ जा रहा हूं।

Irfan Pathan ने बताया, कैसे  कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli 

aus vs eng melbourne ashes test

अब  अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा  और करियर की  दूसरी पारी का आगाज करूंगा। बता दें कि ईसीबी   अगले महीने  वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले  अंतरिम कोच की नियुक्त करेगी।ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, क्रिस ने अपने काम  को  बखूबी   पूरा किया और खिलाड़ियों तथा स्टाफ  ने उसके साथ काम करने  का पूरा आनंद उठाया ।

Irfan Pathan ने बताया, कैसे  कप्तान Rohit Sharma की मदद करेंगे Virat Kohli 

aus vs eng melbourne ashes test

साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिस   के कोच रहते   सीमित  ओवरों की इग्लैंड टीमें विश्व रैंकिंग में पहले दूसरे  स्थान पर पहुंची । टेस्ट टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर श्रीलंका में जीत दर्ज  की । उनके योगदान के लिए आभार । इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में फ्लॉप प्रदर्शन किया और इसके बाद  उसने  आलोचना का सामना किया। एशेज में मिली हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव हो रहे हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट  की कप्तानी पर भी संकट के बादल हैं।

aus vs eng melbourne ashes test

Share this story