Samachar Nama
×

टीम चयन में दखलअंदाजी के आरोपों पर BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी 
 

Sourav Ganguly Health Update, कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट से पॉजिटिव पाए गए थे दादा, अस्पताल प्रशासन ने की पुष्टी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए  सौरव गांगुली अब तक कई    चुनौतियां का सामना करना चुके हैं। गांगुली    को  कई वजहों से आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। सौरव गांगुली  पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट के लिए ज्यादा कुछ नहीं करने का आरोप भी लगा।

इस दिग्गज ने बताया, Rohit Sharma के लिए अगले 24 महीने क्यों होंगे चुनौतीपूर्ण

हालांकि गांगुली   ने चयन   बैठकों में  खुद को शामिल करने और  चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोपों को    ही सिर्फ खारिज नहीं किया, बल्कि अपने आलोचकों को यह भी याद दिलाया कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले मशहूर क्रिकेटर थे। गांगुली ने खुद पर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा ,  चयन  प्रक्रिया    को प्रभावित करने  की अफवाहें बेबुनियाद हैं।

IND vs WI Rohit Sharma बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे

Sourav Ganguly: Asia Cup to be played in Dubai, both India & Pakistan will play

पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद,  तत्कालीन कप्तान विराट कोहली, तत्कालीन  उपकप्तान रोहित शर्मा और   अन्य  पदाधिकारियों के साथ बैठे  गांगुली की एक तस्वीर वायरल हो रही थी,  जिससे अटकलें लगाई जा रही थी कि गांगुली   अतीत में चयन  की बैठकों में शामिल थे।

Ashes Series  में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड पर गिरी गाज 

GANGULY BENGAL  पीएम की रैली में शामिल होने का निर्णय सौरव का : भाजपा

गांगुली ने साथ ही कहा, मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरुरत है और इन आधारहीन आरोपों में किसी को अहम बनाने की जरुरत है । मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं।  साथ ही उन्होंने कहा कि आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था। बता दें कि    सौरव गांगुली  अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं।  और उन्होंने साफ तौर पर  खुद पर लग रहे आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।

Coronavirus Impact: Sourav Ganguly can’t remember when he was last free

Share this story