Samachar Nama
×

IND Vs WI कोरोना पॉजिटिव हुए Shreyas Iyer की जगह प्लेइंग  XI इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय 
 

Shreyas Iyer t20

   क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत को   6 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलना है।बता दें कि  वनडे सीरीज  से पहले भारतीय टीम के    खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकल आए  हैं।कोरोना की चपेट में आए  खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर भी  रहे हैं।   ऐसे में   पहले वनडे मैच के तहत भारतीय टीम के सामने प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौतियां रहने वाली हैं।  

टीम चयन में दखलअंदाजी के आरोपों पर BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी 
 


Shreyas Iyer t20

 पहले वनडे मैच  के तहत प्लेइंग इलेवन में   श्रेयस अय्यर की जगह   किसी और मौका देना है। श्रेयस अय्यर की जगह  प्लेइंग  इलेवन में सूर्यकुमार  यादव को मौका दिए जाने की संभावना  ज्यादा है । वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका मिलता है तो वह आतिशी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इस दिग्गज ने बताया, Rohit Sharma के लिए अगले 24 महीने क्यों होंगे चुनौतीपूर्ण

Shreyas Iyer t20

बता दें कि सूर्यकुमार यादव   शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जब सूर्या अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा  सकते हैं और वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। सूर्यकुमार के तरकश में हर वो तीर मौजूद है। जो किसी  भी विपक्षी गेंदबाज पर  हमला करने के लिए काफी होता है ।
IND vs WI Rohit Sharma बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे
 

IND vs SA, Suryakumar Yadav की दूसरे ODI में जगह पक्की, इस खिलाड़ी को बैठना पडेगा बाहर

वह मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक  के खेलते हैं। सूर्यकुमार  यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जो  अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने का काम करते हैं।दक्षिण अफ्रीका दौरे पर   भारतीय टीम का  मध्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा ता लेकिन सूर्यकुमार यादव  हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के  जाने जाते हैं।उनके टीम में आते ही मिडिल ऑर्डर की समस्या खत्म हो सकती है। बता दें कि  वनडे सीरीज के तहत भारत और वेस्टइंडीज केबीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकता है।

suryakumar yadav

Share this story