Samachar Nama
×

Virat Kohli की नहीं बल्कि Rohit Sharma की कप्तानी में टीम इंडिया है आक्रामक,  इस दिग्गज का दावा
 

Virat Kohli ROHIT111

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।  पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश  चोपड़ा ने विराट कोहली और  रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है ।  विराट कोहली ने  लंबे वक्त तक  तीनों  प्रारूप के तहत      कप्तानी की ।विराट की कप्तानी में भारतीय टीम   विदेशी धरती पर जाकर  विजय परचम लहराया ।अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर  रही है । इन सब बातों के बीच       आकाश चोपड़ा का बड़ाब यान सामने आया है ।

World Cup का सबसे तेज शतक लगाने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
 

‘वो एक ग्रैंडमास्टर हैं…’ Aakash Chopra ने चहल को बताया टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर

 आकाश चोपड़ा  ने कहा ,विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम उतना  आक्रामक नहीं खेलती थी जितना कि रोहित  की कप्तानी   में खेलती है।   आकाश चोपड़ा ने  अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा , विराट कोहली की कप्तानी में टीम आक्रामक  नहीं थी ।विराट कोहली   मैदान पर काफी आक्रामक  दिखाई देते हैं ।वह कभी भी पीछे नहीं हटते हैं  लेकिन भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी  में आक्रामक नहीं थी।

Washington Sundar की जगह Team India में इस प्लेयर को मिला मौका
 

Aakash Chopra ने याद किया IPL 2022 का फाइनल, संजू के विकेट को बताया मैच का टर्निंग प्वाइंट

आकाश चोपड़ा ने साथ ही बात करते हुए  कहा ,  रोहित शर्मा कप्तान के  रूप में बहुत ही दिलचस्प  हैं , वो जब मैदान पर   कप्तानी  करते हैं तो वो ज्यादा जोशीले दिखाई नहीं देते  जबकि  उनकी टीम आक्रामक दिखाई देती है।

Martin Guptill ने ध्वस्त किया Rohit Sharma का रिकॉर्ड,  'हिटमैन' को इस मामले में छोड़ा पीछे

Virat Kohli ROHIT11111111

बता दें कि टीम इंडिया  एशिया कप 2022 में  रोहित शर्माकी कप्तानी में उतरने वाली है।  नियमित कप्तान  बनने केबाद से रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम  पहला बड़ा टूर्नामेंट  खेलने वाली है। एशिया कप का आगाज  27  अगस्त से होगा ।भारत को अपने पहले ही मैच  के तहत पाकिस्तान से भिड़ंना है। रोहित शर्मा की कप्तानी  पर सबकी नजरें रहने वाली है।
Virat Kohli ROHIT11111111

Share this story