AUS के खिलाफ SA की हार से Team India का हुआ फायदा, WIC प्वाइंट्स टेबल में स्थिति हुई मजबूत
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रनों से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चै्ंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही भारत को भी फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में स्थिति मजबूत हो गई है ।
IND vs PAK के बीच 15 साल बाद होगा टेस्ट मैच का आयोजन, सामने आया बड़ा अपडेट

भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका 54.55 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर थी।
Boxing Day Test में AUS ने SA को चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से ली अजेय बढ़त

मगर ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद वह चौथे पायदान पर खिसक गया है । दक्षिण अफ्रीका के पास 50 प्रतिशत अंक हैं । वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत 58.93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तो ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है।
Virat Kohli के नाम दर्ज है ये अद्भुत रिकॉर्ड, जिसे अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया

मेलबर्न टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक के दम पर 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित की । दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में 204 रन ही बना सकी।सीरीज के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की थी।



