Samachar Nama
×

 Sunil Gavaskar के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बेहद करीबी इंसान का हुआ निधन

Sunil Gavaskar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दिग्गज सुनील गावस्कर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल उनके एक परिवार के सदस्य का निधन हो गया। सुनील गावस्कर की मां का 95 साल की उम्र में निधन हो गया । सुनील गावस्कर की मां मीनल लंब वक्त से बीमार चल रही थीं।ख़बरों की माने तो बांग्लादेश के दौरे पर कमेंट्री टीम का हिस्सा होने की वजह से गावस्कर आखिरी वक्त में अपनी मां के साथ नहीं थे।

David Warner ने 100वें टेस्ट में खेली ऐतिहासिक पारी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
 


Sunil Gavaskar

मां के गुजर जाने के बाद सुनील गावस्कर काफी दुखी हैं । गावस्कर इस बात से बेहद दुखी हैं कि वह आखिरी वक्त में अपनी मां के साथ नहीं थे। बता दें कि मीनल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर माधव मंत्री की बहन थी। सुनील के अलावा  उनके परिवार में दो बने हैं बहनों का नाम नूतन और कविता है।

PAK क्रिकेटर ने की मांग, रोहित-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया जाए Test कप्तान

Sunil Gavaskar

गौरतलब हो कि गावस्कर की मां  पिछले 1 साल से ही बीमार चल रही थीं।इस साल ही आईपीएल के आयोजन के वक्त भी उनकी तबियत बिगड़ गई थी।इसके बाद गावस्कर ने कमेंट्री छोड़ बाबो बाबल से बाहर जाकर मां  के पास पहुंचे थे। लेकिन जब मां की तबियत में सुधार हुआ था तो गावस्कर आईपीएल के  प्लेऑफ मैचों के लिए लौट आए थे।

Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने बनाए ODI में सबसे ज्यादा रन


Sunil Gavaskar

बता दें कि सुनील गावस्कर के करियर में उनके पिता मनोहर से ज्यादा मां का योगदान रहा है । छोटी से ही उम्र में  जब  सुनील गावस्कर टेनिस गेंद से खेला करते थे तो बताया जाता है कि मां उनके साथ होती थीं । मां उनको गेंदबाजी  करती थी और वो बैटिंग प्रैक्टिस करते थे।गावस्कर की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है।

 ICC पर इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के Ben Stokes, जानिए क्या पूरा मामला
 

Sunil Gavaskar

Share this story