Samachar Nama
×

 Happy New Year 2023 में जानिए साल 2022 में किन बल्लेबाजों ने बनाए ODI में सबसे ज्यादा रन
 

328886

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। साल 2022 में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत भी कई बल्लेबाज चमके हैं । भारतीयों में सिर्फ श्रेयस अय्यर का ही जलवा रहा। विराट और रोहित जैसे  खिलाड़ी  टॉप  5 की लिस्ट में भी  नहीं है। वैसे हम यहां साल 2022 में वनडे के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले   टॉप  5 बल्लेबाजों की बात  करने वाले हैं ।

 ICC पर इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के Ben Stokes, जानिए क्या पूरा मामला
 

Capture-1--1-1-111

 

gerhard-erasmus


 गेरहार्ड इरास्मस- नामीबिया के इस स्टार खिलाड़ी ने 2022 में वनडे के तहत सबसे ज्यादा रन बनाए हैं ।उन्होंने 21 मैचों की  20 पारियों में 56.23 की औसत से 956 रन बनाए हैं । साथ ही एक शतक और  8  अर्धशतक उन्होंने जड़े ।गेरहार्ड इरास्मस का हाईस्कोर नाबाद 121 रन रहा।

PAK vs NZ: चार साल बाद टीम में वापसी करने वाले Sarfaraz Ahmed ने किया कमाल, खेली दमदार पारी
 

1233

वृतिया अराविंद - यूएई के इस खिलाड़ी ने  21मैचों में खेलते हुए 41.10 की औसत से 1074 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने दो शतक जड़े, जबकि 4 अर्धशतक जड़े।यूएई  के इस खिलाड़ी नाबाद 115 रन हाईस्कोर  रहा ।

Aaron Jones11111

एरोन जोंस  - यूएस के इस स्टार खिलाड़ी ने 2022 में 19 मैचों में खेलते हुए 45.29 की औसत से 770 रन बनाए।इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े । वहीं नाबाद 123 रन हाईस्ट स्कोर रहा।

Hardik Pandya को नए साल पर मिल सकता है बड़ा ईनाम, BCCI ने तैयार किया प्लान
 

111

 मोनंक पटेल-  यूएस के मोनंक पटेल ने 19 मैचों में 40.47 की औसत से 719 रन बनाए।इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ने का काम किया। वहीं उनका हाईस्कोर 130 रन रहा।

 imge01--11-1

कैलम मैकलियोड - स्कॉटलैंड के इस स्टार  बल्लेबाज ने  साल 2022 में 16 टेस्ट  मैचों में 49.06 की औसत से736 रन बनाए।इस  दौरान दो शतक और 5 अर्धशतक जड़े । वहीं उनका हाईस्कोर  नाबाद 133रन  रहा। 

Share this story