Samachar Nama
×

 ICC पर इस बात को लेकर बुरी तरह भड़के Ben Stokes, जानिए क्या पूरा मामला

stokes

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आईसीसी पर बुरी तरह भड़क गए हैं।उन्होंने बड़ा बयान देते हुए सनसनी मचा दी है।बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट के शेड्यूल पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए आईसीसी पर निशाना साधा है । उनका कहना है कि घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल के सबसे लंबे प्रारूप के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है।
Ben Stokes ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और MS Dhoni पर उठाए सवाल

 बेन स्टोक्स ने आईसीसी से टेस्ट क्रिकेट को  लोकप्रिय बनाने की सलाह दी है।बेन स्टोक्स ने खुद भी यह बताया है कि उनको टेस्ट प्रारूप पसंद है । बेन स्टोक्स ने  इंग्लैंड की अब तक 10 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है , जिसमें  से 9  के तहत जीत मिली है।बतौर कप्तान इस प्रारूप में  बेन स्टोक्स सफल साबित हो रहे हैं।

 Ben Stokes---1-1101-1-1-1

बता दें कि बेन स्टोक्स वनडे से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह टेस्ट के एक बेतरीन खिलाड़ी हैं । वह  इंग्लैंड की टेस्ट प्रारूप के तहत कप्तानी कर रहे हैं।बेन स्टोक्स  ने कहा , टेस्ट क्रिकेट के शेड्यूल पर उतना ध्यान  नहीं दिया जाता, जितना देना चाहिए।टी 20 विश्वकप के बाद  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  इंग्लैंड की वनडे सीरीज इसका उदाहरण है ।तीन मैचों की सीरीज का आयोजन क्या समझदारी भरा था.,जबकि इस सीरीज की कोई अहमियत नहीं थी। 

 sydney test ben stokes 111

 बेन स्टोक्स ने बवाल मचा देने वाले बयान देते हुए कहा , मौजूदा दौर में टेस्ट  क्रिकेट को लेकर जिस तरह की बात हो रही है । वह मुझे पसंद नहीं है । क्रिकेट के प्रशंसक टेस्ट की जगह नए प्रारूप और फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता  को तरजीह दे रहे हैं।
Ben Stokes T20 WC 2022-1-111

Share this story