Samachar Nama
×

Hardik Pandya को नए साल पर मिल सकता है बड़ा ईनाम, BCCI ने तैयार किया प्लान

‘Hardik Pandya जैसा ऑलराउंडर हमारे पास कोई भी नहीं है’, शाहिद आफरीदी का छलका दर्द

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को नए साल का बड़ा तोहफा देने जा रही है।ख़बरों की माने तो मंगलवार को बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को आधिकारिक रूप से भारत को नया टी 20 कप्तान घोषित करेगी।दरअसल 27 दिसंबर को ही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है ।

कोहली और रोहित के साथ कैसे हैं रिश्ते, Suryakumar Yadav ने खुद दिया ये जवाब


 Hardik Pandya

भारतीय टीम का चयन चेतन शर्मा की अगुवाई बर्खास्त चयन समिति ही करने वाली है। सूत्रों के हवालों से मिली ख़बरों की माने तो भारत के नए टी 20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के उत्थान का समय आ गया है । मौजूदा टीम में रोहित शर्मा और कई अन्य लोगों ने  2024 तक बने रहने की संभावना नहीं है।

Team India में अचानक होने वाली घातक प्लेयर की एंट्री, श्रीलंकाई टीम में फैलेगा खौफ

hardik pandya odi-1--11113332333.JPG

श्रीलंका के खिलाफ भारत को टी 20 और वनडे सीरीज खेलनी है । टी 20 सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं । रोहित शर्मा अब तक फिट नहीं हुए हैं। वहीं विराट कोहली और केएल राहुल भी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।ऋषभ पंत को भी बाहर होना पड़ सकता है ।

Team India में अचानक होने वाली घातक प्लेयर की एंट्री, श्रीलंकाई टीम में फैलेगा खौफ

hardik pandya odi-1--11113332333.JPG

गौरतलब हो कि टी 20 विश्व कप में मिली हार के बाद से यह ख़बरें रही हैं कि हार्दिक पांड्या को टी 20 कप्तान बनाया जा सकता है। पिछले दिनों तो यह भी ख़बरें आई हैं कि हार्दिक पांड्या को टी 20 के साथ -साथ वनडे की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है और ऐसे में रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे । बीसीसीआई का क्या कुछ प्लान यह जल्द ही साफ होने वाला है।बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में बदलाव की मूड में है और इसलिए यह फैसले लिए जाने हैं।

Hardik Pandya0------333111111.GIF

Share this story