Samachar Nama
×

Team India में अचानक होने वाली घातक प्लेयर की एंट्री, श्रीलंकाई टीम में फैलेगा खौफ
 

IND vs BAN: “हमने बेमतलब सीरीज जीतने के अलावा क्या उखाड लिया है”, बांग्लादेश से मिली करारी हार पर आग बबूला हुए Venkatesh Prasad, टीम को लगाई जमकर फटकार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम नए साल की शुरुआत में तीन टी 20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है ।टी 20 सीरीज 7 जनवरी से खेली जाएगी।श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक घातक खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है,जो लंबे वक्त से चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहा था। टीम इंडिया में  मैच विनर रविंद्र जडेजा की जल्द वापसी होने जा रही है।

 Test में 9वीं बार ‘मैन ऑफ द मैच’बने Ashwin, बना डाला नया रिकॉर्ड, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

माना जा रहा है कि जडेजा की भारतीय टीम में वापसी से श्रीलंका खेमे में भी खलबली मच सकती है । बता दें कि रविंद्र जडेजा की  4 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। रविंद्र जडेजा वह खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी , गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभाग में कमाल करने के लिए जाने जाते हैं।

PAK VS NZ:पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Test इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

Ravindra Jadeja00--------1--1-11111

 रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा ही टीम इंडिया के लिए मैच विनर प्रदर्शन करते हैं।बता दें कि रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे और इसके अलावा वह टीम इंडिया में स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभालेंगे ।

NZ के खिलाफ Babar Azam ने शतक जड़कर मचाई खलबली, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

आपको बता दें कि जडेजा अपना आखिरी टी 20 मैच इस साल 31 अगस्त 2022 को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप में  खेला था, इसके बाद जडेजा चोट के कारण टीम  इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा  ने  भारत  के लिए 64 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट लेने के अलावा  457 रन बनाए हैं । जडेजा  ने टीम इंडिया के लिए 171  वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 189 विकेट झटके हैं और 2447रन भीबनाए हैं ।  टेस्ट में जडेजा के नाम 242 विकेट्स और 2523 रन दर्ज हैं ।

Ravindra Jadeja --1-111.PNG

Share this story